बसन्त चन्द्रा,डभरा- रायगढ़ जिले के खरसिया के थोक किराना ब्यापारी विनय अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 29 वर्ष गौशाला रोड खरसिया रहने वाला है जो खरसिया से किराना सामान लेकर सारंगढ़ के व्यापारियों को थोक में सामान देकर सारंगढ़ से वापस अपने वाहन नीले रंग के माजदा से आ रहा था,वाहन को ड्राइवर रामकृष्ण यादव चला रहा था,साथ मे चार हमाल भी बैठे थे
विनय अग्रवाल माजदा वाहन से ग्राम गिरगिरा के पास दोपहर 12. 30 के आस पास पहुँचा ही था कि गिरगिरा के पास सुन सान जगह पर अपने आप कॊ पुलिस बताते हुए दो युवक मोटरसाइकिल से आए और व्यपारी को तुम्हारे गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है कह कर जबरन उसे वाहन से उतार कर उसे करीब गांव गिरगिरा से 200 मीटर की दूरी में सुनसान जगह ले जाकर बहुत मारपीट किए बंदूक दिखा कर विनय अग्रवाल के पास रखे 5 लाख नगदी राशि को लेकर फरार हो गए
वही डरे सहमे विनय अग्रवाल ने किसी राहगीर से मोबाइल मांग कर घटना की सूचना अपने ड्राइवर को दिया फिर ड्राइवर को बुलाने के बाद 112 पुलिस वाहन को घटना की सूचना दी गई सूचना मिलते ही मदद के लिए 112 पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँची,तत्काल घटना की जानकारी पुलिस थाना चन्द्रपुर को दी गी,,, पुलिस अनु० वि० अधिकारी चन्द्रपुर बी० एस० खूंटियां डभरा थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे,चन्द्रपुर थाना प्रभारी के० के० महतो अपनी पुरी टीम के साथ पहुंच कर वारदात के जगह पहुंचे तथा मामले कॊ गंभीरता से लेते हुए आस पास के दुकानो व घरों मे लगे सी० सी० टी० वी० फुटेज को खंगाला शुरु कर दिये है,,, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर जांच कर रही है आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है