विपुल कनैया, राजनांदगांव। ..कोविड 19 के प्रभाव को कम करने के लिए शासन- प्रशासन तरह-तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन जिस स्थान पर सबसे ज्यादा संक्रमण रहता है, वहां की आवाजाही प्रशासन बंद नही कर पा रहा है, आज भी जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जाँच एवम छोटी- मोटी बीमारी को लेकर ओपीडी में लम्बी-लम्बी कतारे देखने मिली।
..शहर के शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जो सबसे ज्यादा संक्रमण से भरा रहता है, ओपीडी निरंतर जारी है, और इन ओपीडी में लम्बी-लम्बी कतारे देखने को मिल रही है, प्रदेश के अन्य जिलों के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलों में ओपीडी बन्द कर दी गई है,गौरतलब है, की इन ओपीडी में आने वाले मरीज साधारण भी होते है, और गम्भीर भी, ऐसे में यह नही कहा जा सकता है, की कौन सा मरीज कोविड 19 के प्रभाव से ग्रसित है।हालाकि हॉस्पिटल से सिविल सर्जन ने पूरा एतियात बरतने की बात कही है।