शराब दुकान में हुई लूट की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने तीन आरोपियों को दुर्ग कुम्हारी से किया गिरफ्तार

विपुल कनैया, राजनांदगांव : डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कटली गांव के सरकारी शराब दुकान में हुए लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है 15 अक्टूबर की दरमियानी रात हथियारबंद 6 अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम और दो तिजोरी में से एक तिजोरी को आरोपी ले उड़े थे अच्छी बात यह रही कि पैसे से भरी तिजोरी को आरोपी नहीं ले जा पाए और खाली तिजोरी को आरोपी ले उड़े थे पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन को जप्त कर लिया है साथ ही तीन आरोपियों को दुर्ग कुम्हारी से गिरफ्तार किया है।

हथियार की नोक पर सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर…

कटली गांव के शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में 15 अक्टूबर की देर रात 6 हथियारबंद लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने वहां पहुंचते हैं और धारदार हथियार की नोक पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाते हैं और शराब दुकान के अंदर रखे हुए तिजोरी को लेकर उड़न छू हो जाते हैं जिसके बाद पुलिस पूरे मामले पर अपराध पंजीबद्ध करती है और जांच में जुट जाती है पुलिस ने इस लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है और इस मामले में दुर्ग जिले के कुम्हारी से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है साथ ही अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

वही पूरे मामले में एडिशनल एसपी डोंगरगढ़ ने राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता ली और घटना की जानकारी दी साथ ही पुलिस का कहना है कि जल्दी से जल्दी जो अन्य आरोपी है वह भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और लूट में प्रयुक्त वाहन और हथियार जप्त किए हैं साथ ही तिजोरी को भी पुलिस ने जप्त किया है साथ ही लूटे गए कुछ राशि को भी पुलिस ने जप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *