रायपुर। सेवा के लिये समर्पित डाक्टर समाज की बहुमूल्य संपत्ति है । आज के समय में सेवा की छवि को बनाये रखने की चुनौती का सामना डाक्टर जगत कर रहा है । डॉ सत्यजीत जैसे डाक्टर अपनी कर्मठता और लोक सेवा के संकल्प के कारण सभी डाक्टरों के लिये अनुकरणीय है ये बात डाक्टर डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ चैम्बर्स ऑफ कामर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कही। लायंस क्लब रायपुर ग्रेटर सिटी के अध्यक्ष पवन वाधवा ने डॉ सत्यजीत साहु को समाज सेवा के साथ चिकित्सकीय कार्य के लिये प्रेरणास्रोत बताया। लायंस क्लब ने डॉ मनीष गुप्ता, डॉ अश्विनी देवागंन और डॉ सत्यजीत साहू को लायंस चिकित्सा रत्न के रूप में शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में डॉ मनीष साहु ,, डॉ नोहर, डॉ संदीप, डॉ मुकेश वर्मा, डॉ क़ुदसिया फ़ातिमा, डॉ बुशरा डॉ संध्या श्रीवास्तव को सेवा कार्य के लिये सम्मानित किया गया . वरिष्ठ संपादक कौशल किशोर मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि मधुर व्यवहार सभी डाक्टर के लिये ज़रूरी है जिससे मरीज़ों को बहुत सहायता मिलती है।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के राजेश पारवानी , मनोज जैन के साथ , गुडविल हास्पिटल के संचालक लिली विक्टर, टी एस राजपूत, आकाश कुमार , भुमीसुता , रिंकी सेन , ममता निषाद उपस्थित थे।