– विधान सभा में स्थापित कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण में समन्वय एवं सहयोग हेतु सूचना भेजने का आग्रह
रायपुर। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा दिनांक 21 अप्रैल, 2020 को भारत के समस्त विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के साथ सम्पन्न वीडियो कान्फ्रेंसिंग में लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में प्राप्त होने वाली समस्याओं के निराकरण में समन्वय एवं सहयोग हेतु विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की पहल पर छत्तीसगढ़ विधान सभा में कंट्रोल रूम (नियंत्रण कक्ष) की स्थापना की गई है ।
विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के निर्देश पर विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े ने प्रदेश के समस्त मान. विधायकों को पत्र प्रेषित किया है जिसमें सभी मान. सदस्यों को छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे छात्र/मजदूर/नागरिक जो अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के कारण अपने गृह राज्य में वापस नहीं लौट पा रहे हैं उनकी वापसी के प्रकरण में समन्वय एवं सहयोग की दृष्टि से अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी विधान सभा स्थित कंट्रोल रूम में प्रेषित करने का आग्रह किया है । पत्र में सचिवालय में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं उनके दो सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी के दूरभाष एवं ई-मेल का भी उल्लेख किया गया है ।