रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेश में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसी के चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, बिलासपुर हिर्री माइंस आर्थिक नाकेबंदी चक्काजाम में शामिल हुए। डॉ महंत इसके बाद जिला जांजगीर आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और विरोध दर्ज कराया।
