रायपुर : प्रदेश में गुरुवार को लॉक डाउन खत्म होने वाला है। इसलिए अब दुकानों और बाजारों को फिर से खोलने की तैयारी हो रही है। सीएम भूपेश बघेल ने इस सबंध में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान सभी जिलों में संक्रमण की स्थिति को लेकर चर्चा हुई, फिर तय किया गया है कि जिलों में लॉक डाउन का अंतिम निर्णय कलेक्टर के हाथों में होगा। दुकानदारों और व्यापारिक संगठनों को इस बात के सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि वे लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का कड़ाई से पालन करें।
दुर्ग कलेक्टर नरेंद्र भूरे ने भी शहर के व्यापारिक संगठनों की बैठक बुलाई है। इस दौरान वे भी सभ तथ्यों पर चर्चा कर दुकानों को खोलने के समय का फैसला करेंगे। वहीं बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने लॉक डाउन खोलने को लेकर कहा कि यदि 7 अगस्त तक कोरोना संक्रमण को लेकर अप्रत्याशित स्थिति नहीं हुई तो दुकानें सामान्य तरीके से खुलेंगी। यदि दुकानों को खोलने के समय में कोई बदलाव की आवश्यकता हुई तो व्यापारिक संगठनों से बात कर फैसला लिया जाएगा।