कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा , सभी धार्मिक स्थल खोले जाये: विनय बाकलीवाल
इंदौर । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में आज मतदाता सूची में बड़ी संख्या में गड़बड़ी एवं धार्मिक स्थल खोलने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों के साथ कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। श्री विनय बाकलीवाल ने कलेक्टर मनीष सिंह को अधिकतर वार्डो की सह-प्रमाण मतदाता सूची मे के साथ बड़ी संख्या में गड़बड़ी को लेकर आपत्तियाँ दर्ज करायी।
इस पर कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी आपत्तियों को ध्यान पूर्वक संज्ञान में लेकर इस पर उचित कार्यवाही करने का कहाँ,कहा की 15 दिन का प्रोग्राम मतदाता सूची का पुनःनिरीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से मांग करेगे। साथ ही कहा मैंने भी इतनी गड़बड़ियाँ पहली बार देखी है और जिस बीएलओ या अधिकारियों ने भी गड़बड़ी की उसे बर्खास्त करने की कार्यवाही करेगे।
श्री बाकलीवाल ने धार्मिक स्थल खोलने की मांग की तो कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा की हम उसे खोलने का निर्णय आज ले चुके हैं आप निश्चिंत रहिए।
इस दौरान सभी नेताओं ने अपने-अपने वार्डो की मतदाता सूची मे गड़बड़ीयाँ कलेक्टर मनीष सिंह को बतायी। इस अवसर पर मुख्यरूप से सर्वश्री श्री भंवर शर्मा,रमेश उस्ताद,शेख अलीम,राजेश चौकसे,अनिल यादव,चंदू अग्रवाल,इम्तियाज बेलिम,संजय बाकलीवाल,सन्नी राजपाल,गिरीश चितले,सादिक खान,अंसाफ अंसारी,अनवर दस्तक,अनवर कादरी,शैलेष गर्ग,रफीक खान,जैनेष झांझरी,निलेश सेन(शैलू),पुखराज राठौर,दीपक भाऊ,संतोष यादव,अमित चौरसिया,विशाल चतुर्वेदी,अभिषेक मित्तल,गोकुल करोड़े आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।