कुरुद दशहरा महोत्सव-2021: सांस्कृतिक आयोजन “राजेश साहु कला कृत”लोक प्रयाग राजिम” की प्रस्तुति

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : प्रतिवर्ष परंपरानुसार लगातर 22 वर्षों से “दशहरा उत्सव” इस वर्ष भी नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा *”कुरुद दशहरा महोत्सव 2021″ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका 14 अक्टूबर नवमी के अवसर पर सम्मानिय फ़्रंट लाइन कोरोना योद्धा अतिथियों द्वारा सम्पन्न हुआ ।जिसके अंतर्गत *दिनांक 8 से 15 अक्टूबर तक नवरात्रि से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामलीला मंचन, मीना बाज़ार का आयोजन करने हेतु नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं कलाप्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

महोत्सव का 14 अक्टूबर नवमी के दिन हमारे संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “कोरोना योद्धा फ़्रंट लाइन” मुख्य आतिथ्य के रूप में डा. हेमराज देवांगन वरिष्ठ चिकित्सक सिविल अस्पताल कुरूद, अध्यक्षता डा. रोहित पांडे टीकाकरण प्रभारी कुरूद ब्लांक, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांस्कृतिक आयोजन “लोक प्रयाग राजिम” के माटी पुत्र संचालक राजेश साहु एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फ़्रंट लाइन के कोरोना योद्धा समस्त नर्सिंग स्टाप के सदस्यगणों मे डा. सुशांत जांगडे , श्रीमती निर्मला देवांगन , श्रीमती नेमा मार्कण्डेय , श्रीमती पूर्णिमा पवार , श्रीमती कीर्तिबाला साहु , घनश्याम बंजारे , प्रबल सैमुअल , श्रीमती ओम साहु , कु. भगवती साहु , श्रीमती अन्नू सिन्हा , कु. ओम भारती , कु. अनामिका ठाकुर , कु. नीलम कुर्रे , कु. दुर्गेश्वरी साहु , कु. चित्रलेखा साहु , श्रीमती सत्यभामा नेताम , श्रीमती दीपिका सेन , आनंद मार्कण्डेय , डिगेन्द्र बंजारे , लिलेश्वर साहु के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ ! इस अवसर पर महोत्सव समिति की ओर से स्वास्थ्य फ़िल्ड से फ़्रंट लाइन कोरोना योद्धा कुरूद क्षेत्र के समस्त सदस्यों का महोत्सव समिति की ओर से स्वागत- अभिनंदन किया, साथ ही महोत्सव से जुड़े महोत्सव संचालन समिति के मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर सहित समस्त सदस्यों एवं सहयोगियों का एवं नगर क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु-कला प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए कुरूद के पावन भूमि में धर्म और संस्कृति के पारंपरिक भाईचारे को मज़बूत करने के लिए सबके सहयोग हेतु अपील करते हुए आश्वस्त किया हमारे संस्था द्वारा एकीकृत नगर दशहरा उत्सव का महोत्सव के रूप में 22 वर्ष पुरा कर रहे है, बहुत जल्द रजत जयंती वर्ष में इसकी भव्यता और दिव्यता पुरे प्रदेश में आकर्षण का केन्द्र होगा ! कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस ने किया ! इस अवसर पर हमारे संस्था के समस्त सदस्यगणो सहित नगर एवं क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का भरपूर मनोरंजन किये। जिसकी जानकारी भानु चन्द्राकर, महासचिव नगर दशहरा उत्सव समिति कुरुद ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *