रायपुर। कुलदीप सिंग जुनेजा,अध्यक्ष, छ.ग.गृह निर्माण मण्डल एवं विधायक,उत्तर विधान सभा रायपुर द्वारा मण्डल के आयुक्त डाॅ.अय्याज तंबोली के साथ मंडल की विभिन्न योजनाओं का सघन निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष श्री जुनेजा द्वारा डुमर तराई में थोक बाजार के पास रिक्त भूमि पर व्यावसायिक योजना लेने के निर्देश दिए। उनके द्वारा अभनपुर में आवासीय योजनाओं हेतु चिन्हाकिंत विभिन्न भूमि का अवलोकन किया गया। माननीय अध्यक्ष श्री जुनेजा द्वारा पाटन में निर्मित दीन दयाल आवास योजना एवं अटल आवास योजना का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कालोनी के साफ सफाई हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिए गये। साथ ही कालोनी के सड़क, नाली सीवर लाइन को सुव्यसस्थित करने के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण, नाली, सिवर लाईन एवं भवनों के रिपेयर की निविदा आमंत्रित की गई है। आयुक्त द्वारा 02 अक्टूबर से पूर्व दोनो कालोनियों DDA व अटल आवास कॉलोनी पाटन में साफ़ सफ़ाई करने के निर्देष उपस्थित अधिकारियों को दिए।
अध्यक्ष श्री जुनेजा द्वारा अटल आवास पाटन के हितग्राहियों से चर्चा की गई एवं उन्हें अवगत कराया गया कि पानी की समस्या का निराकरण कर लिया गया है। सड़क, नाली, सिवर लाईन , साफ सफाई व भवनों के रिपेयर का कार्य षीघ्र किया जा रहा है। इस दौरान पाटन से श्री आशीष वर्मा ने भी अध्यक्ष श्री जुनेजा व आयुक्त से सौजन्य भेंट की व मण्डल की योजनाओं के संबंध में चर्चा की। अध्यक्ष श्री जुनेजा द्वारा जी.ए.डी. पाटन, परसदा आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा जी.ए.डी. कालोनी पाटन, परसदा एवं अन्य सभी कालोनियों में वृक्षा-रोपण के निर्देश दिए गए। श्री जुनेजा, अध्यक्ष, छ.ग.गृह निर्माण मण्डल एवं आयुक्त डाॅ. अय्याज तंबोली के साथ निरीक्षण में मण्डल के अपर आयुक्त एच.के.जोशी, अपर आयुक्त एच.के.वर्मा, उपायुक्त आर.के.राठौर, उपायुक्त अजीत सिंह पटेल, कार्यपालयन अभियंता आर.के.साहू, आर.के.रावटे, ए.के.मनहर, व्ही.के.गहरवार भी शामिल रहे।