नई दिल्ली : आज से केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोविड -19 टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हो गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। इस अभियान से सुनिश्चित किया जाएगा कि हम देशव्यापी टीकाकरण के लिए कितने तैयार हैं। ऐसा ही पूर्वाभ्यास कुछ दिन पहले चार राज्यों असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में आयोजित किया गया था। उस दौरान सरकार ने अपनी व्यवस्थाओं का दुरुस्त माना था, तब सरकार ने और राज्यों में भी मॉक ड्रिल की बात कही थी।
Kerala: State Health Minister KK Shailaja reviews dry run for COVID-19 administration at Government Hospital, Peroorkada in Thiruvananthapuram. She says, "The mock drill is over here. Everything went smoothly. The exercise is being conducted in 4 districts". pic.twitter.com/K3xvibeJ7h
— ANI (@ANI) January 2, 2021
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलेजा ने तिरुवनंतपुरम के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन अभियान के पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां प्रक्रिया सामान्य तौर पर चल रही है और इसे राज्य के चार जिलों में किया जा रहा है।
I appeal to people not to pay heed to rumours. Ensuring safety & efficacy of vaccine is our priority. Different kinds of rumours were spread during polio immunisation but people took the vaccine & India is now polio-free: Union Health Minister Harsh Vardhan on COVID-19 vaccine pic.twitter.com/Ig1fThd0Gc
— ANI (@ANI) January 2, 2021
डॉ. हर्षवर्धन ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की
जीटीबी अस्पताल का दौरा करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें। वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पोलियो प्रतिरक्षण के समय पर कई तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं लेकिन लोगों ने वैक्सीन ली और आज भारत पोलियो मुक्त बन चुका है।