रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को रात 9 बजे से लॉक डाउन लग जायेगा। लॉक डाउन 28 सितंबर तक चलेगा। ऐसे में लोगों ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बढ़ती दरों को लेकर चिंता जताना शुरू कर दिया था। अब रायपुर कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं कि आवश्यक वस्तुओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाया जाए।
अपने आदेश में कलेक्टर रायपुर ने कहा है कि यदि किसी व्यवसायी या दुकानदार द्वारा कालाबाज़ारी की जाती है या आवश्यक वस्तुओं को दाम बढाकर बेचा जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दुकासन सील करने के साथ आपराधिक मसमले भी दर्ज किया जाएगा।
कलेक्टर रायपुर ने जानकारी दी है कि इस पर निगरानी रखने के लिए खाद्य निरीक्षकों की टीम तैयार की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता पुंज प्रकाश पांडे ने कलेक्टर का आभार जताया है, क्योंकि पांडेय ने भी ये मुद्दा उठाया था।