नई दिल्ली :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके अलावा कार्यक्रम में केरल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल रहे। इस पाइपलाइन की लंबाई 450 किमी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया, 450 किमी है लंबाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में कर्नाटक और केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री और उनके साथ पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं।
दोनों राज्यों में ईज ऑफ लिविंग बढ़ेगा- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोच्चि-मंगलुरु पाइपलाइन इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि विकास को प्राथमिकता देकर सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। ये पाइपलाइन दोनों राज्यों में लाखों लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगी। दूसरा ये पाइपलाइन दोनों ही राज्यों के गरीब, मध्यम वर्ग और उद्यमियों के खर्च कम करेगी।
‘परियोजना से स्वच्छ ईंधन का लाभ मिलेगा’
इसके अलावा तीसरा लाभ ये है कि ये पाइपलाइन शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम का माध्यम बनेगी। चौथा, ये अनेक शहरों में सीएनजी आधारित ट्रांसपोर्ट सिस्टम को विकसित करने का माध्यम बनेगी। पांचवा ये मंगलुरु कैमिकल और फर्टिलाइजर प्लांट को ऊर्जा देगी, कम खर्च में खाद बनाने में मदद करेगी। छठा ये पाइपलाइन मंगलुरु रिफाइनरी और पेट्रो कैमिकल को ऊर्जा देगी, स्वच्छ ईंधन देगी।
उज्जवला योजना के तहत करोड़ों लोगों को मिला लाभ- पीएम
उज्ज्वला योजना जैसी स्कीम से देश के आठ करोड़ से ज्यादा परिवारों के घर कुकिंग गैस तो पहुंची ही है। साथ ही इससे एलपीजी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर भी देश में मजबूत हुआ है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़े सेक्टर को, इसमें जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बहुत अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। हर देशवासी को सस्ता, पर्याप्त और प्रदूषण रहित ईंधन मिले, बिजली मिले, इसके लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।