नई दिल्ली। दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीन पर काम हो रहा है, लेकिन भारत में भी तीन कोरोना वैक्सीन हैं, जिनका तेज गति से परीक्षण किया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) बलराम भार्गव ने मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस वार्ता में वैक्सीन की स्थिति पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में तीन कोविड-19 की वैक्सीन पर काम जारी है। इसमें से जो सबसे आगे है, वह सीरम इंस्टीट्यूट की COVISHIELD वैक्सीन है। यह वैक्सीन ट्रायल के फेज 2(बी) और तीसरे चरण में है।