बाल किशन यादव, खरगोन : खण्डवा : कलेक्टर अनय द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन परिवारों के सदस्यों में जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण देखते हुए उनके कोरोना संक्रमण की जांच हेतु सेम्पल लिए गए है उन्हें घर में ही होम क्वारेंटीन किया जाये। होम क्वारेंटीन परिवार घर में ही रहे तथा किसी भी स्थिति में परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर न निकलने यह सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि से पूर्व यदि होम क्वारेंटीन परिवार का कोई सदस्य होम क्वारेंटीन के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए इधर उधर आते जाते हुए पाया जाये तो उस परिवार को एमएलबी स्कूल में बनाए गए संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाये तथा उसके आवागमन को सख्ती से रोका जाये।
कलेक्टर द्विवेदी ने बैठक में कहा कि होम क्वारेंटीन परिवारों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था के लिए नगर निगम के कर्मचारी तैनात किए जायें ताकि अत्यावश्यक सामग्री के लिए क्वारेंटीन हुए परिवारजनों को परेशान न होना पड़े।
वर्षा ऋतु में सड़को की मरम्मत जारी रखी जायें, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे…
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने सड़क निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु में सड़को की मरम्मत जारी रखी जायें, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।
उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को सख्त हिदायत दी कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारें। बैठक में वन विभाग के विभागीय अधिकारी अनुपस्थित पाए गए तथा उनके इंदौर जाने की सूचना बैठक में वन विभाग के प्रतिनिधि ने दी। जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।