कुछ न कुछ बोलते रहो हम से… चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे…

शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )       

छ्ग में 3 मार्च को वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे जाहिर है की छ्ग में आय बढ़ाने के लिये कुछ ‘कर’ बढ़ाने ही होंगे!भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना में महिलाओँ कोएक हजार ₹ मासिक देना शुरू किया है साथ ही किसानों को धान का बढ़ा बोनस दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य का हिस्सा देने बड़ी रकमलगेगी छग को 2047 तक विक सित राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट भी राज्य सरकार ने तैयार किया है, इसके तहत ही साल दर साल आगे बढ़ते जानाहोगा इसी कड़ी के रूप में इस बार के बजट को भी देखना होगा ,नई सरकार से जनता को कई उम्मीदें हैं।आर्थिक विकास की चिंता करना भी आर्थिक विकास का मूल लक्ष्य होता है,ऐसे में टैक्से शन पर ध्यान देकर टैक्स को बढ़ाने वाले कदम की झलकियां बजट में देखने मिलेगी है!जन कल्याण कारी योजनाओं को सुनि श्चित करने के लिए आर्थिक विकास जरूरी है, वहां से पैसा अर्जित करके गरीबों में बांटने की योजना बनानी होगी इसलिए स्पष्ट रोडमैप बजट में दिखाई दे सकता है।नई उद्योग नीति बनाकर अधिकाधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराना भी जरुरी है। कुल मिलाकर बजट में छ्ग के विकास के लिये संसाधन जुटाने ‘करा रोपण’बड़ा विकल्प दिखाई दे रहा है,”मुफ्त रेवड़ी” योज नाओं पर करदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की झलक बजट में दिखाई दे सकती है….!

ब्राह्मण गृहमंत्री,कुम्भ में अकेले तो
जेल में सामूहिक स्नान..! 

छ्ग के गृहमंत्री ब्राम्हण विजय शर्मा को आईजी, एसपी की मीटिंग में बुलाया नहीं जाता.!वे कभी नक्स लियों की मुठभेड़ में मारने वाले जवानों का मुँहमीठा कराने बस्तर के जंगल में पहुंच जाते हैं तो सीएम की नई राजधानी स्थित बंगले के गृहप्रवेश कार्यक्रम में नहीं जाते हैं?इस बार पूरा मंत्रिमंडल महाकुम्भ स्नान करने प्रयागराज गया पर, विजय पता नहीं क्यों नहीं गये थे….!बाद में साथियोँ के साथ गंगा स्नान को गये थे और बहुत सा गंगाजल अपने जेल में बंद कैदियों के लिये भी लेकर आये थे, कई जेलों में उनके भेजे गंगाजल मिलाकर कैदियों ने स्नान किया , कितना अच्छा होता कि रायपुर जेल में कभी बंद रहे भाई विजय शर्मा,जेल डीजी हिमांशु गुप्ता बंदियों के साथ स्नान करते…वैसे होली में भी वे किसी जेल में बंदियों के साथ रंग स्नानतो कर ही सकते हैं।छग में महाकुंभ के गंगा जल से कैदियों ने स्नान किया। रायपुर से लेकर रायगढ़ के सभी जिलों में जेल में हर हर गंगे और हर हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा, रायपुर के केंद्रीय जेल में भी एक अनोखा नजारा देखने मिला।कैदियों के लिये महाकुंभ से लाए गए पवित्र संगम जल से स्नान की विशेष व्यवस्था कीगई।विशेष अवसर पर छ्ग के 5 सेंट्रल जेल,20 जिला जेल, 8 उप-जेल के कैदियों ने सुबह 8 बजे गंगाजल से अमृत स्नान किया। जेल प्रशासन के आयोजन में कैदियों को धर्म,अध्यात्म, सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया। गंगाजल,गृह एवं जेल मंत्री विजयशर्मा द्वारा हाल ही में महाकुंभ से कैदियों के लिए लाया गया था,जेल परिसर में विशेष रूप से टैंक और कुंड बनाए गए।विधिवत पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ गंगा नदी का पवित्र जल भरा गया। इन कुंडों में गुलाब की पंखुड़ियां भी डाली गईं, वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया, स्नान के दौरान कैदियों ने हर-हर गंगे के जयघोष किए,धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत माहौल बना रहा।नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कैदियों के गंगा स्नान पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि हमने भी गंगाजल मंगा कर घर में ही स्नान किया। ऐसा माना जाता है कि गंगाजल से स्नान करने से पाप धुल जाता है।हमारा पाप तो धुल गया। अब रजिस्टर्ड कैदियों का पाप भी धुल गया हो तो उन्हें छोड़ने पर छ्ग सरकार को विचार करना चाहिये…!

सीडी स्केेण्डल की 7 साल
बाद सुनवाई शुरू….           

करीब 7 साल से छ्ग सीडी स्कैंडल की सुनवाई रुकी हुई थी। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस को दिल्ली में चलाने अपील की थी,अपील भी अदालत में विचाराधीनरही। इसी कारण से निर्णय नहीं हुआ कि सुनवाई कहाँ होगी पिछले माह दिल्ली कीअदा लत ने फैसला सुनाया कि सुनवाई रायपुर की स्पेशल कोर्ट में ही होगी।सेक्स सीडी स्कैंडल मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अदा लत में हाजिरी दी। इस पर सुनवाई अब 4 मार्च तक आगे बढ़ाई गई है।भूपेश सरकार में मीडिया सलाह कार विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य भी कोर्ट में पेश हुए। केस में एक रिंकू खनूजा की मौत हो गई है। कोर्ट ने सीडी कांड मामले में 4को समन जारी किया था।

राजिम कुम्भ कल्प से
बृजमोहन क्यों रहे दूर दूर… 

राजिम मेला को कुम्भ, कुम्भ की शक्ल देकर देश विदेश में छ्ग को नई पह चान दिलानेवाले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बारे में कहा जाता था कि कभी कॉंग्रस की सरकार बनेगी तो भी राजिम कुम्भ की व्यवस्था का जिम्मा मोहन भैया को ही मिलेगा ? खैर मोहन भैया अब सांसद हैँ , उन्हीँ की पार्टी की छ्ग में सरकार है,इस बार राजिम कुम्भ कल्प 25 भी किसी तरह निपट गया पर भाई बृजमोहन समापन में भी नहीं दिखे क्यों… क्या वे अपनी उपेक्षा से दुखी हैँ,वे खुद दूरी बनाकर क्यों चल रहे हैं….!

और अब बस……

0 विपक्षी नेताओं के घर पहुंचने वाली ईडी कांग्रेस भवन तक पहुंच गई है..?
0 छ्ग विस में अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्रियों को वरिष्ठ विधायक क्यों घेर रहे हैँ..?
0रायपुर की दूसरी महिला मेयर मीनल चौबे ने काम सम्हाल लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *