रायपुर। दक्षिण विधानसभा से कविता ग्वालानी ने अपनी दावेदारी पेश करते हुये कहा की वे कांग्रेस पार्टी से जीत की सशक्त उम्मीदवार हैं।
उन्होंने अपनी पारिवारिक प्रष्ठभूमि बताते हुये कहा की उनके पति लेखक और छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी रहे हैं, उनका बेटा सीऐ है और ईंनस्टीटयूट आफ चार्टर्ड ऐकाऊंटेटस ऐसोसिएशन का शहर अध्यक्ष है साथ ही सिंधी कौन्सिल आफ ईंडिया की युवा शाखा का प्रदेश अध्यक्ष है। उनकी बहु और बेटी डाक्टर हैं। छोटी बेटी सांईटिस्ट है और छत्तीसगढ़ की पहली और आल ईंडिया सिंधी समाज की पहली लड़की हैं, जिसने अर्थक्वैक में आई आई टी रुरकी से पीऐचडी की है और जर्मनी जा कर रिसर्च कर चुकी है। कविता ने अपनी दक्षिण विधानसभा से दावेदारी पेश करते हुये बताया की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट ब्रजमोहन अग्रवाल की लगातार जीत के कारण भाजपा की परंपरागत सीट बन गयी है ईसे वो ही कांग्रेस के लिए जीत सकती हैं। उसे पढ़ालिखा मतदाता, सिंधी समाज, सर्वसमाज पुरजोर समर्थन देगा।
कांग्रेस के परम्परागत वोटों से मिलकर उनकी जीत पक्की होगी। रायपुर शहर की जनता जानती है की सामजिक सौहार्द बनाने के कारण जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारुख अब्दुल्ला भी रायपुर आकर हिंदू मुस्लिम ऐकता का संदेश देने के लिए हमें साधुवाद दे कर गये हैं। कविता ने अंत में कहा है की यदि पार्टी उन पर भरोसा करती है तो उसे निराश नहीं होना पढ़ेगा।