संतोष प्रधान जांजगीर-चांपा। जिले में इस तरह दिखा बंद का असर लॉक डाउन होने की वजह से ट्रेनें रद्द के कारण तकरीबन दो दर्जन भिक्षा मांग कर खाने वाले लोग चांपा रेलवे स्टेशन में फंसे।
जांजगीर चाम्पा जिले के चाम्पा रेल्वे स्टेशन में पत्रकारों ने गरीब असहाय लोग जो बाहर से आये हुये भिक्षा मांगकर खाने वाले लोगो के लिए नेक पहल कि की हैं चाम्पा के पत्रकारों ने बताया जब तक जिले में लॉक डाउन खतम नही हो जाता तब तक चाम्पा के पत्रकारों द्वारा इन असहाय लोगों को खाना खिलाया जाएगा और जितना भी उचित से उचित ब्यवस्था हो सके हम पत्रकारो द्वारा कि जा रही है दवाइयां और भी सेनेटाइजर मास्क का भी वितरण किया जा रहा है पत्रकारों का यह सराहनीय कार्य समाज के लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है चाम्पा में जहां-जहां भी गरीब असहाय जैसे लोग चौक चौराहे में मिल रहे हैं उनको रेल्वे स्टेशन चांपा में लाकर खाना खिलाया जा रहा है ऐसे ही कार्य करने की अपील चाम्पा के पत्रकारों ने सभी लोगों से कि हैं कोरोना वायरस के चलते बहुत सारे गरीब परिवार जो खाने के लिए इधर उधर भटक रहे है
उन लोगों का भूख मिटाने के लिए चाम्पा के पत्रकारो ने यह कदम उठाया है और यहां के स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।