शेख इमरान,गरियाबंद : जिस सड़क को चौड़ीकरण करने का मांग किया गया वह सड़क वाकई में काफी खराब हो चुका है । कुण्डेल धान संग्रहण केन्द्रे से ओवरलोड ट्रके इस मार्ग से तेज रफ्तार में निकलता है जिससे सड़क काफी कमज़ोर होने के साथ बड़े बड़े गड्ढे हो गए जहां आये दिन राहगीर सड़क हादसे के शिकार होते है।
कई लोगो कि जान भी जा चुकी है !
फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम कुण्डेल से पुरेना मोड़ तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है कुण्डेल में धान संग्रहण केन्द्र होने के कारण इस मार्ग में ट्रकों का आवागमन बढ़ गया है इस मार्ग में ट्रकों की लाईन लगी रहती है जिसके चलते सड़क में जगह जगह गड्ढे भी हो गए है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है, कई बार लोग गिर चुके है और कई लोगो कि जान भी जा चुकी है इस मार्ग से गुजरना खतरो से खाली नहीं है सड़क की चौड़ाई कम होने से इस मार्ग में एक साथ दो वाहन मुश्किल से गुजर पाते है इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनसंघ सेवक मंच द्वारा उक्त मार्ग की चौड़ीकरण के लिए जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र लेते हुए कलेक्टर ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
ये रहे उपस्थित
जनसंघ सेवक मंच के जिलाध्यक्ष तेजराम साहू,जिला संगठन मंत्री प्रसाशनीक नरेन्द्र साहू,जिला संगठन महामंत्री वेदराम नंदे ,जिला संगठन मंत्री महिला शाखा हेमिन साहू, ब्लॉक सचिव ताम्रध्वज साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।