रमेश भट्ट,बिलासपुर : आखिर छत्तीसगढ़ सरकार,केंद्र सरकार ,हाईकोर्ट की अहवेलना करने से नही चूक रहे है बिलासपुर के प्राइवेट स्कूल अभी कुछ ही दिनों पहले एल सी आई टी पब्लिक स्कूल में आरोप लगा जिन बच्चों की फीस नही आई उन बच्चों का ऑनलाइन पासवर्ड रोक दिया गया वो मामला अभी सुलझा ही नही था कि जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में भी बच्चे की ऑनलाइन क्लास को रोक दिया गया आखिर इतनी हिम्मत कहाँ से आ जाती है उसका सीधा सा इशारा जाता है जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली पर क्योकि उन्होंने न तो एल सी आई टी स्कूल पर कार्यवाही ओर न ही जैन इंटनेशनल स्कूल पर कार्यवाही करने की मंशा नजर आ रही है ।



जैन इंटरनेशनल स्कूल ने एक बच्चें का ऑनलाइन क्लॉस को रोक दिया जिसकी शिकायत अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है। अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी पर ही मिलीभगत का आरोप लगाया है कि जांच जिसकी करनी थी उसी से प्रतिवेदन बनवा के मंगा लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को अभिभावक ने फिर से एक पत्र लिख कर शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी से इसकी जांच कराएं की मांग की हैं।