जगदलपुर : बर्तन व्यापारी संतोष जैन की हत्या की गुत्थी सुलझी, 4 गिरफ्तार

जगदलपुर :  कुछ दिन पूर्व में शहर के व्यापारी की हत्या में शामिल 4 लोग कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े है,बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 25-10-2020 को शहर के बर्तन व्यापारी संतोष जैन का अपहरण किया गया था जिसके पश्चात दिनाँक 29-10-2020 को संतोष जैन की लाश ग्राम रायकोट में देखा गया था। दिनाँक 25 को उक्त व्यापारी के अपहरण के पश्चात दिनाँक 27 को घटना की रिपोर्ट मृतक के परिजनों के द्वारा थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया था। मामले को दर्ज कर बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवम नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में जांच हेतु थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था

आपको बता दे कि दिनाँक 25-10-2020 को व्यापारी संतोष जैन को मामले के आरोपियों द्वारा फोन कर 02 किलोग्राम सोना को बेचने की बात कहकर बुलाया गया और व्यापारी को सोना दिखवाने का झांसा दे कर ग्राम नियानार में ले जा कर अपरहण कर रखा गया था, एवम दिनाँक 26-10-2020 को उक्त आरोपियों के द्वारा व्यापारी संतोष जैन को छोड़ने के एवज में 5,00,000 रु की मांग किया गया एवम उक्त राशि मिलने के पश्चात रात में गला दबाकर एवम रेत कर हत्या किया गया साथ ही मृतक की लाश को ट्रक में ले जा कर ग्राम रायकोट में फेंका गया था एवम मृतक के स्कूटी को अलग अलग भाग में काटकर जलाया गया एवम अलग अलग जगहों पर कलपुर्जे छिपाया गया था।

सीसीटीवी , एवम अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान

(1) उमेश यादव निवासी संतोषी वार्ड

(2)गुड्डा उर्फ भरत सोनी निवासी शांति नगर

(3)जैकी उर्फ जयप्रकाश यादव निवासी गीदम नाका

के रूप में किया गया। सभी आरोपीगण मृतक से पूर्व परिचय था। सभी आरोपी ट्रक चालक का कार्य करते थे और मृतक के लिए कई बार बर्तन का सामान का परिवहन किया गया था,उक्त आरोपियों की मामले में सन्देह आधार पर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपहरण करना एवम फिरौती लेना एवम गला रेतकर हत्या करना व फेकना स्वीकार किया है।

आरोपियों के कब्जे से ट्रक , स्कूटी वाहन के अधजले कलपुर्जे , धारदार चाकू , 2,80,000 रु नकद बरामद किया गया है। मामले के आरोपियों को 302,201,34 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू व उनकी टीम सहित बोधघाट थाना प्रभारी एवम सायबर सेल सहित डायल 112 की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *