मुश्किल है अब इस मुल्क में अमन की वापसी…. बादशाह अब खुद यहाँ मुर्गे लड़ाता है….

शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )   

भारत को तेजी से हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना दिखाया जा रहा है… साध्वी ऋतुम्बरा ने भी हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा फिर उछाल दिया है वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि वे भी अखंड भारत की स्थापना करेंगे। ये अच्छी बात है, लेकिन भागवत साहब के जेहन में अखण्ड भारत की क्या कल्पना है….?अखंड भारत का भौगोलिक नक्शा क्या होगा…?अखंड भारत में पाकिस्तान,श्रीलंका,बांग्लादेश,अफगानिस्तान और भूटान आदि को शामिल किया गया तो वहां के मुसलमानों का क्या होगा….?
यदि मान लो ( हालांकि असंभव ) उपरोक्त देशों के मुसलमानों ने भी स्वीकार कर लिया तो कुल नागरिकों की तुलना में उनकी हिस्सेदारी अभी की 15 फीसदी की जगह 45 फीसदी हो जाएगी। ऐसे में जबकि भारत में अभी मौजूद 15 फीसदी मुसलमानों से हिंदू धर्म को इतना बड़ा खतरा बताया जा रहा है……? तब 45 फीसदी मुसलमान हो जाने पर हिंदू धर्म की रक्षा कैसे होगी….?वैसे देश का जो वातावरण बनाया जा रहा है उससे तो लगता है कि इस साल के अंत और अगले साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव हिंदू-मुस्लिम,अजान-हनुमान, लौउडीस्पीकर, कश्मीर फाइल्स, दिल्ली फाइल्स आदि को उभरा जाए गा उभरा जाएगा….वैसे बुलडोजर संस्कृति को लेकर अभी से चर्चा तेज है…?

सीएम भूपेश के सामने
कुछ केंद्रीय मंत्री…..

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भले ही 2023 में है, लेकिन अभी से राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चली है। एक तरफ सभी कांग्रेसी विधायकों को जिताने का पहले ही आश्वासन दे चुके सीएम भूपेश बघेल 2मई से सभी 90 विधानसभा के दौरे की शुरुआत करने वाले हैं वहीं मात्र 14 सीटों में सिमटी भाजपा को चार्ज करने की जिम्मेदारी पीऍम मोदी ने अपने 9 केंद्रीय मंत्रियों को दी है ऐसा लगता है…., छ्ग के स्थानीय नेतृत्व को एक तरह से तरह से नकार देना भी चर्चा में है।यह ठीक है कि सांसदों और विधायकों को कमजोर बूथों को मजबूत करने का काम सौंपा है।इधर, मोदी सरकार के 9 केंद्रीय मंत्री अप्रैल में छत्तीसगढ़ का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैँ । वे आकांक्षी जिलों में मोदी सरकार की योजनाओं की समीक्षा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैँ । इधर 2माह तक सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत के साथ आम जनता से रूबरू होंगे। सीएम ने पहले ही बता दिया है कि वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कामकाज की समीक्षा करेंगे। बघेल के इस दौरे से स्थानीय कार्यकर्ता रीचार्ज होंगे और स्थानीय नेताओं की सक्रियता की जानकारी भी उन्हें मिलेगी। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि कार्यक्रम कौन से जिले में कब होगा इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी नहीं होगी।दौरे से महज एक दिन पहले सीएम के कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय अफसरों के साथ साझा की जाएगी, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का पता चल सके…राज्य में बघेल सरकार की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने भी मैदान संभाल लिया हैं। इसी सिलसिले में अप्रैल से केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ का दौरा शुरू हो गया है। राजनीतिक जानकार इसे भाजपा के मिशन-2023 की चुनावी तैयारी के रूप में देख रहे हैँ।भूपेश भी कहते हैँ कि लगभग सभी केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं पर छ्ग के विकास के लिए तो कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं।हाँ छ्ग में सड़क विकास की घोषणा करनेवाले मंत्री नितिन गडकरी का जरूर उन्होंने स्वागत किया है।

भूपेश के साथ भोजन..
तो रमन के साथ चाय….   

छ्ग नेतृत्व पर केंद्र से अच्छे संबध नहीं होने का आरोप भाजपा के स्थानीय नेता लगाते रहते हैँ…पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छ्ग प्रवास पर तो ऐसा नहीं लगा….। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री गडकरी,सीएम भूपेश बघेल के निवास पर जाकर न केवल दोपहर का भोजन किया, बल्कि परिजनों से आत्मीयता से भी मिले वहीं पूर्व सीएम डॉ रमन सिँह के निजी निवास पर चाय भी पी,वैसे सभी को पता है कि छ्ग में उनके परम मित्र भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल हैँ।पर वे एक विवाह के सिलसिले में छ्ग से बाहर गए हुए हैँ।ज़ब भिलाई में गडकरी के पुत्र पढ़ते थे तब उनके लोकल गार्जियन बृजमोहन ही थे।खैर छग प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छ्ग को 33 हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 9240 करोड़ रुपये की सौगात दी। प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आश्वासन भी दिया है कि छत्तीसगढ़ के नेशनल हाइवे के लिए एक लाख करोड़ रुपए देंगे । एक लाख करोड़ तक के एनएच के रोड 2024 तक स्वीकृत करेंगे राज्य सरकार केवल वन विभाग की ओर से अनापत्ति दिला दे। उन्होंने कहा, पांच साल में छत्तीसगढ़ की सड़कें अमेरिका से अच्छी होंगी।पता चला है कि उन्होंने यूरोप की तर्ज पर रायपुर से दुर्ग तक ट्राम भी चलवाने की परियोजना की भी चर्चा की… उनकी शर्त हैं कि छ्ग सरकार बिजली मुहैया करा दे तो अपने खर्च पर ट्राम चलवा देंगे ।इधर भूपेश ने भी कहा कि गडकरी अच्छे नेता के साथ अच्छे वक्ता भी हैं।विकास और राजनीति को वे अलग अलग रखते हैं।

अयोध्या में रामलला को
ननिहाल का प्रसाद…   

छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. माता कौशल्या का जन्म स्थान छत्तीसगढ़ का चंद्रखुरी है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला को उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ के धान बीज का चावल प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा. अयोध्या स्थित पुरारी सीड्स कंपनी ने 110 क्विंटल बीज का सौदा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से 3 लाख 50 हजार रुपए में किया है. इस बीज को अयोध्या एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के खेतों में बोया जाएगा. बताया जा रहा है कि रामलला के विशेष भोग प्रसाद के लिए 110 क्विंटल बीज को अयोध्या में लगभग 1200 एकड़ खेत में बोया जाएगा, जिससे लगभग 6 हजार क्विंटल की फसल होनी अनुमानित है। कृषि महाविद्यालय रायपुर के डॉ. विवेक त्रिपाठी के अनुसार 110 क्विंटल छत्तीसगढ़ देवभोग बीज की अप्रैल के अंत तक अयोध्या में आपूर्ति किया जाना है. पुरारी सीड्स कंपनी अयोध्या के संचालक रामगोपाल तिवारी ने बताया कि बारिश के मौसम में किसान यहां देवभोग धान का उत्पादन करेंगे. इस धान के चांवल से अयोध्या मंदिर में रामलला के लिए विशेष भोग तैयार किया जाएगा.

बिजली संकट और छग ….

कोयला की कमी के चलते छ्ग सहित 12 राज्यों में बिजली संकट पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है… ।तापीय विद्युत संयंत्रों में बिजली पैदा करने के लिए जरूरी मात्रा में कोयला स्टॉक नहीं रहने से यह संकट गहरा सकता है। खासतौर पर देशभर में गर्मियों के दौरान बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका खतरा और बढ़ गया है।बिजली उत्पादन संयंत्रों के कामकाज पर पड़ रहे असर के बारे में कहा जा रहा है कि ‘यह स्थिति प्रबंधन की दूरदर्शिता की कमी के कारण पैदा हुई है’। पिछले साल अक्टूबर में भी कुछ संयंत्रों को कोयला नहीं मिलने के कारण बंद करना पड़ा था। छत्तीसगढ़, मप्र तमिलनाडु, तेलंगानाऔर राजस्थान को भी कोयले की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

और अब बस

0छ्ग में सत्ता का सेमी फाइनल ( खैरागढ़ उप चुनाव ) तो कांग्रेस ने ज़ीत ही लिया है अब आगे क्या …?
0भूपेश बघेल ने वादे के अनुसार खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दी है अब आगे क्या ….?
0कुछ कलेक्टर, एसपी का तबादला सीएम के छ्ग के दौरे के बीच तय माना जा रहा है….?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *