शेख इमरान ,गरियाबंद : जिले सभी जिले के सभी सर्किट हाउस में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए जिले कब कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सर्किट हाउस में प्रवेश द्वार के बाहर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए हाथ धोने और सेनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को सख्त निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस में आने वाले लोगों को प्रवेश के पूर्व हाथ धुलाने और सेनिटाइजर करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अभाव में आने वाले लोग कक्ष में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर डेहरे ने राजिम, फिंगेश्वर और छुरा सर्किट हाउस में प्रवेश करने के पूर्व सर्किट हाउस के बाहर स्वयं भी पानी से हाथ धोये और सेनिटाइजर का उपयोग किया।
यह अधिकारी मौके पर रहे मौजूद…
कलेक्टर और सीईओ के भ्रमण के दौरान राजिम एसडीएम जी.डी. वाहिले, तहसीलदार वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत फिंगेश्वर स्वेच्छा सिंह, छुरा जनपद सीईओ नारद राम मांझी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डाॅ सुधीर पंचभाई, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जाटव व एसडीओ आर.आर. ध्रुव, उप संचालक कृषि फागूराम कश्यप, सहायक संचालक उद्यानिकी एस.एस. दीवान, सहायक संचालक मत्स्य मधु खाखा सहित जल संसाधन, खनिज, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।