पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर निवास पर IT का छापा

रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में व्यापारियों और नेताओं के ठिकानों पर आईटी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई चल रही है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की आईटी टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर निवास पर अल सुबह छापा मार दिया।

पूर्व में ईडी ने कोयला घोटाले में नाम आने के बाद पूर्व मंत्री पर एफआईआर भी दर्ज की है। 31 जनवरी को सुबह ही उनके अंबिकापुर निवास पर आईटी की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने छापा मार दिया।

खबर है कि दुर्ग पुलिस ने भी देर रात बड़ी कारवाई करते हुए भिलाई में दो संदिग्ध वाहनों से भारी रकम जप्त की है। पुलिस के अनुसार एसबीआई सेक्टर 1 के पास दो संदिग्ध वाहन मिले जिसकी जांच करने के बाद उसमें 2 करोड़ 64 लाख रुपए मिले। पुलिस विभाग के इसकी जानकारी आयकर विभाग को भेज दी है।
प्रदेश में राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव और कोरबा में कई बड़े व्यापारी और बिल्डरों के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम में आईटी के 200 से ज्यादा अधिकारी मौजूद है।

बताया जा रहा है कि जिनके यहां छापा मारा है उसमें  पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, भिलाई में चौहान बिल्डर अमर होरा, हर पाल अरोरा, कैलाश बजाज के घरों और अन्य ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। बिल्डर अजय चौहान के राम नगर स्थित ऑफिस और चौहान स्टेट, दुर्ग में राइस इंड्रस्टीज और पंचवटी सोसाइटी स्थित एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *