बाल किशन यादव, खरगोन : स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार दोपहर को कोरोना की रोकथाम और पहचान के लिए नई रूपरेखा तय करने के लिए उच्च अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने खंडवा और बुरहानपुर जिलो में जिस कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है, उनकी कार्य योजना को ध्यान में रखते हुए खरगोन में नई उपायों को लेकर चिंतन-मनन किया गया।
आयोजित हुई बैठक में बचाव, डेटा कलेक्शन, मॉनिटरिंग, होम कोरोनटाईन, नियमों के पालन और कांटेक्ट डिस्ट्री पर जोर दिया गया। खरगोन में अब तक जिन बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा, उसको सख्ती से पालन कराने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री डाड ने बैठक में मौजूद नपा सीएमओ प्रियंका पटेल को निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में बिना मास्क पहन कर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही को तेज करें। बिना मास्क के घूमना भी बंद कराना होगा। हर नगर पालिका को बताएं की मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पहली बार बिना मास्क के देखे जाने पर 100 रुपए का चालान और दोबारा बिना मास्क के दिखाई दे, तो दंडात्मक कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए। ऐसे लोगों पर 188 का प्रकरण दर्ज करने से पीछे न हटे। वहीं दुकानदारों को बताए कि दुकानों के बाहर गोल घेरे आवश्यक रूप से बनाएं। जो दुकानें बिना गोल घेरे के प्रारंभ होती है और वहां ग्राहक खड़े है, तो वह दुकान नही चलेगी, तुरंत बंद कराने की कार्यवाही की जाएं।