एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, 9 एटीएम कार्ड…

विपुल कनैया, राजनांदगांव : एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश उत्तरप्रदेश के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार धोखाधड़ी में उपयोग की गई 9 एटीएम कार्ड 33500 रूपये नगद व मोबाइल पुलिस द्वारा किया गया जप्त कोतवाली थाना पुलिस और साइबर टीम ने की संयुक्त कार्रवाई राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पुलिस ने किया खुलासा।

एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया बता दें कि आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 9 एटीएम कार्ड भी पुलिस ने जप्त किया है।एटीएम की मदद से आरोपियों के द्वारा एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे निकालते थे पुलिस ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजनांदगांव के प्रबंधक के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया था कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीनों में अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर एवं मशीनों से छेड़छाड़ कर रकम निकालने के संबंध में उपयोगकर्ता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग एटीएम से धोखाधड़ी कर रकम निकालकर रकम नहीं निकलने की झूठी शिकायत पर 14 लाख 50 हजार से अधिक रुपए फर्जी तरीके से पुनः रकम प्राप्त किया गया है जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी।

बता दें कि अंतरराज्यीय गिरोह उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं इनके द्वारा शहर के एसबीआई एटीएम में मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकाले जाते थे यह आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड डालते थे पैसे निकालने वाले जगह पर हाथ से दबा कर रखते थे जिससे मशीनर ट्रीप हो जाता है और डोर से बीप की आवाज आने के बाद मशीन बंद हो जाती है और ट्रांजैक्शन की गई राशि बाहर निकल जाती है जिसे बाहर निकले पैसे को अपने पास रख लेते थे और इसकी शिकायत बैंकों में करते थे इसी तरीके से शहर के नंदई चौक बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर अलग अलग वारदात को इनके द्वारा अंजाम दिया गया था।शातिर आना अंदाज में इन चोरों द्वारा एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *