प्रेरणादायी :लॉटरी में 54 साल की दंपती ने जीते 1100 करोड़ 175 परिवारों की मदद की

लंदन : ब्रिटेन की फ्रांसिस कोनोली ने क्रिसमस माह में दुनिया को प्रेरणादायी संदेश दिया है। कोनोली ने लॉटरी में लगभग 1130 करोड़ रुपये जीते। इसमें से 600 करोड़ रुपये उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटकर उनकी दयनीय स्थिति को सुधार दिया। इससे और अच्छी बात यह है कि इस दंपती ने जिन लोगों की मदद की उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार अन्य लोगों की भी मदद की।

कोनोली ने 175 परिवारों की मदद की
दंपती ने पहले तय किया था कि वे अपने करीबी 50 परिवारों की मदद करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने 175 परिवारों की आर्थिक मदद की। ताकि वे नया घर खरीद सकें और अपना कर्ज चुका सकें। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, लॉटरी जीतने के दो साल में फ्रांसिस दंपती ने आधे से ज्यादा रकम मदद के तौर पर बांट दी है।

ज्यादा खुशी दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट से मिलती है 
ब्रिटेन के ‘द नेशनल लॉटरी’ के यूरो मिलियन प्रोग्राम के तहत फ्रांसिस और उनके पति पैट्रिक ने इस राशि को जीता था। 54 साल की फ्रांसिस ने कहा कि उन्हें गहने खरीदने से अधिक खुशी दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखकर मिली। इतने पैसे मिलने के बाद भी उन्होंने अपने लिए सेकेंड हैंड कार खरीदी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *