आइनॉक्‍स रायपुर में अपने सिनेमाघर खोलने के लिये तैयार,पूरी टीम का हो चुका है वैक्‍सीनेशन,सीटी मॉल आइनॉक्स का परिचालन…

रायपुर : भारत की प्रमुख मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन, आइनॉक्स लीशर लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि वह 30 जुलाई, 2021 से रायपुर स्थित अपनी प्रॉपर्टीज आइनॉक्स सिटी मॉल में फिल्‍मों के शौकीनों का स्‍वागत करने के लिये पूरी तरह तैयार है। इन दोनों सिनेमाघरों का संचालन 100% वैक्‍सीनेटेड टीम द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही, आइनॉक्स राज्‍य सरकारों द्वारा जारी अधिसूचनाओं में निहित प्रत्‍येक निर्देश का अनुपालन कर रहा है। हमने #SafetyFirst हाइजीन पहल तैयार की है, जो सरकारी अथॉरिटीज द्वारा बताये गये उपायों और हमारे द्वारा कार्यान्वित अतिरिक्‍त उपायों का मेल है। सीटिंग के लिये बताये गये निषेधों का पालन करने के अलावा, सिनेमाघरों को बार-बार डीप क्‍लीन किया जाएगा और सभी कस्‍टमर टच पॉइंट्स जैसे प्रवेशद्वार, बॉक्‍स ऑफिस, लॉबीज, ऑडिटोरियम, खाद्य एवं पेय के काउंटर्स, विश्रामकक्ष और निकासी द्वार का डिसइंफेक्‍शन होगा । ज्‍यादा साफ-सफाई प्रदान करने के एक प्रयास में, मास्‍क की अनिवार्यता, तापमान की जाँच, कॉन्‍टेक्‍टलेस पेमेंट और एंट्री और ताजी हवा की समुचित व्‍यवस्‍था जैसे प्रोटोकॉल्‍स भी लागू किये गये हैं। आइनॉक्स का लक्ष्‍य सिनेमा देखने के संपूर्ण अनुभव को डिजिटल रूप से सशक्‍त और स्‍पर्श-रहित बनाना है। हमने ई-टिकट्स के इस्‍तेमाल को प्रोत्‍साहित किया है और फिल्‍म चलने से पहले काउंटर्स पर आने वाले गेस्‍ट्स को भी ई टिकट्स दिये जाएंगे।

छोटे समूहों के लिये प्राइवेट स्‍क्रीनिंग्‍स की पेशकश…

एक सुरक्षित माहौल में सामाजिक दूरी के साथ लोगों के इकट्ठा होने की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए, आइनॉक्स दोस्‍तों और परिवारों के छोटे समूहों के लिये प्राइवेट स्‍क्रीनिंग्‍स की पेशकश करेगा। वहाँ हम अपनी सिग्‍नैचर हॉस्पिटैलिटी से गेस्‍ट्स को खुश करेंगे और उनकी पसंद की मूवी की स्‍क्रीनिंग करेंगे। खासतौर से तैयार किया गया यह अनुभव गेस्‍ट देश में चल रहे किसी भी आइनॉक्स सिनेमा में अपनी पसंद की तारीख और समय पर ले सकते हैं। इसे और भी यादगार बनाने के लिये, आइनॉक्स गेस्‍ट्स को उनकी पसंद के कंटेन्‍ट की बुकिंग की अनुमति देगा। उस कंटेन्‍ट को वे मौजूदा प्‍लेलिस्‍ट या किसी पुराने ब्‍लॉकबस्‍टर में से चुन सकते हैं।

आइनॉक्स अपने फूड एवं बेवेरेजेज (एफएंडबी) रोडमैप

इसके अलावा, आइनॉक्स अपने फूड एवं बेवेरेजेज (एफएंडबी) रोडमैप को लेकर काफी आशान्वित है क्‍योंकि उसने कुछ नई प्रक्रियाओं और आकर्षक इनोवेशन की पेशकश की है। इनमें गेस्‍ट्स के लिये फूड को ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स, जैसे स्विगी और ज़ोमैटो से मंगवाना भी शामिल है। आइनॉक्स का लक्ष्‍य एक नये उपभोक्‍ता आधार को पाना है, जो उस समय भी फूड प्रोडक्‍ट्स खरीदता है, जब फिल्‍म नहीं देख रहा हो। आइनॉक्स पुलाव, बिरयानी, दाल मखनी, बहुत पसंद किये जाने वाले राजमा-चावल और चना-चावल, पास्‍ता, गार्लिक ब्रेड और चिली चीज़ टोस्‍ट जैसे मील ऑप्‍शंस को शामिल करने की भी सोच रहा है। बेवरेजेज के मामले में, आइनॉक्स के पास जूसेस और मोजिटोस की एक रेंज होगी, साथ ही पॉपकॉर्न शेक भी मिलेगा। आइनॉक्स अपनी पॉपकॉर्न रेंज में नये विकल्‍पों को पेश करने पर भी विचार कर रहा है। मीठे के शौकीनों के लिये, एक्‍जोटिक जार-बेस्‍ड डेजर्ट ऑप्‍शंस की पेशकश की जाएगी, जैसे तिरामिसू और ब्‍लूबेरी माउसी।

हमारी तैयारी हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी

आइनॉक्स लीशर लिमिटेड में सेंट्रल के रीजनल डायरेक्‍टर श्री अमिताभ ठकर्ता ने कहा, ‘’हम धीरे-धीरे और स्‍थायी रूप से दोबारा परिचालन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हमें यकीन है कि हमारी तैयारी हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। आने वाले महीनों में कंटेन्‍ट की एक बेहतरीन पाइपलाइन के साथ, हमें पक्‍का यकीन है कि वर्ष 2021-22 का शेष भाग देशभर के फिल्‍म प्रेमियों के लिये सौगातों से भरा होगा। भारत कोविड-19 की दूसरी लहर की जकड़ से बाहर आ रहा है और हम 29 शहरों में फिल्‍म प्रेमियों के स्‍वागत के लिये पूरी तरह तैयार हैं, जहाँ 30 जुलाई 2021 से हमारे परिचालन की बहाली होगी। हम निकट भविष्‍य में परिचालन की तैयारी और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने सिनेमाघर खोलना जारी रखेंगे।‘’

गेस्‍ट्स का स्‍वागत तरह-तरह के कंटेन्‍ट से किया जाएगा, जिसमें नई अंग्रेजी फिल्‍मों, क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्‍मों और हिन्‍दी फिल्‍मों का मेल होगा। मॉर्टल कॉम्‍बैट, गओड़ज़िला व/स कोंग, मुम्बई सागा के साथ गेस्‍ट्स के पास चुनने के लिये कंटेन्‍ट के विकल्‍पों की एक रेंज होगी।

आइनॉक्स लीशर लिमिटेड के बारे में…

आइनॉक्स लीशर लिमिटेड (आइनॉक्स) भारत की सबसे बड़ी मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेनों में से एक है, जिसके पास 69 शहरों में 153 मल्‍टीप्‍लेक्‍सेस और 648 स्‍क्रीन्‍स हैं। आइनॉक्स ने भारत में फिल्‍म देखने के अनुभव को नई परिभाषा दी है और उसे सचमुच 7-सितारा अनुभव बना दिया है। अपने अलग आर्किटेक्‍चर और खूबसूरती के कारण आइनॉक्स की हर प्रॉपर्टी अनोखी है। आइनॉक्स के पास नॉर्मल स्‍क्रीन्‍स के अलावा चुनिंदा जगहों पर समझदार दर्शकों के लिये आइनॉक्स इंसिग्निया, बच्‍चों के लिये किडल्‍स, इमर्सिव एक्‍सपीरिएंस के लिये एमएक्‍स4डी®️ ईएफएक्‍स थियेटर और पैनोरेमिक व्‍यूइंग के लिये स्‍क्रीनएक्‍स भी हैं। आइनॉक्स के आइनॉक्स लेज़रप्‍लेक्‍स, आईमैक्‍स और आइनॉक्स ऑनिक्‍स के पास बिलकुल नई प्रोजेक्‍शन और ऑडियो टेक्‍नोलॉजी है। इसके मल्‍टीप्‍लेक्‍स की मुख्‍य विशेषताओं में बटलर-ऑन-कॉल की सुविधा के साथ शानदार और मा‍इक्रो-एडजस्‍टेबल लेदर रिक्‍लाइनर्स, सेलीब्रिटी शेफ के स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन, और स्‍टाफ के डिजाइनर यूनिफॉर्म्‍स शामिल हैं। आइनॉक्स ने हाल ही में पलासियो मॉल, लखनऊ में और इनऑर्बिट मॉल, मलाड, मुंबई में व्‍यापक अनुभव वाले मनोरंजन ठिकाने मेगाप्‍लेक्‍स को लॉन्‍च किया था, जहाँ सिनेमा फॉर्मेट्स की विश्‍व में सबसे बड़ी संख्‍या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *