इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की सोलवीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन

रायपुर। दिनांक 13 और 14 मार्च 2021 को और जी रोड स्थित होटल अंब्रोसिया में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अगुवाई में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की सोलवीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा ने किया । आयोजन के दौरान पिछले 1 वर्ष में कोविड-19 के समय सराहनीय कार्य करने के लिए डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जॉइंट डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ राजेश शर्मा, पुलिस विभाग की ओर से डीजीपी  डीएम अवस्थी, एम्स की ओर से डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागर कर, मेडिकल कॉलेजेस की ओर से चिकित्सा महाविद्यालयों की ओर से डीएमई डॉ आर के सिंह तथा नगरी प्रशासन की ओर से कलेक्टर रायपुर डॉ भारती दासन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । साथ ही आई एम ए छत्तीसगढ़ के संविधान समिति के चेयरमैन डॉ एस पी सक्सेना तथा रायपुर शहर के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ ललित शाह को उनकी सेवाओं के लिए विशिष्ट सम्मान दिया गया। इस कांफ्रेंस का मूल विषय था दुविधा से निर्णय की ओर अर्थात किसी भी परिस्थिति में यदि कोई मरीज किसी चिकित्सक के पास पहुंच जाए तो उस मरीज को किसी और स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास भेजने से पहले चिकित्सक को क्या करना चाहिए इस बारे में विभिन्न विषयों पर देश और प्रदेश के 35 से ज्यादा विशेषज्ञों ने जानकारी दी । इस कॉन्फ्रेंस में देश और प्रदेश के 500 से अधिक चिकित्सकों ने प्रत्यक्ष व ऑनलाइन रूप से सम्मिलित हुए, जिनमें 300 से अधिक चिकित्सक ऑनलाइन सम्मिलित हुए । सम्मेलन के दौरान एक विशेष शासन में सत्र में सड़क दुर्घटना के बाद मरीज को दुर्घटना स्थल पर किस तरह से जांच करके इलाज दिया जाए इसके बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर ललित शाह डॉक्टर संदीप तंवर डॉ अजय नागराज डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना तथा डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने चर्चा करते हुए सभी को मार्गदर्शन दिया । सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों जैसे कैंसर खून की उल्टी होना प्लास्टिक सर्जरी न्यू क्लियर इमेजिंग ब्रेन ट्यूमर ब्रेस्ट टयूमर स्तन की गांठ महिलाओं में अत्यधिक रक्तस्त्राव, जानवरों के काटने पर, रेजिस्टेंट ब्लड प्रेशर बार-बार होने वाले मुख्य के छालों तथा अन्य कई विषयों पर खुलकर चर्चा हुई।सम्मेलन में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल श्री नारायणा हॉस्पिटल संजीवनी सीबीसीसी कैंसर हॉस्पिटल मित्तल कैंसर हॉस्पिटल बाल्को मेडिकल सेंटर श्री एम एम आई हॉस्पिटल वी वाई हॉस्पिटल सुयश हॉस्पिटल वी केयर हॉस्पिटल राजधानी हॉस्पिटल तथा अभनपुर के सोनी हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *