संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने आतंकी गतिविधियों के लिए बच्चों को भर्ती किए जाने का मुद्दा उठाया। यूएनएससी में भारत के स्थायी उप-प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने कहा कि वैश्विक आतंकवाद में नया ट्रेंड उभरकर सामने आ रहा है। आतंकी संगठन अपने नापाक इरादों के लिए अब बच्चों की भर्ती कर रहे हैं।
India recognizes the urgent need for member states to develop tailored, context- & conflict-sensitive approaches to ensure prosecution, repatriation, rehabilitation, & reintegration of children of foreign terrorist fighters: Ambassador K Nagaraj Naidu
— ANI (@ANI) January 29, 2021
आतंकी संगठनों के लिए बच्चों को फुसलाना सबसे आसान है, चाहे बात आतंकी गतिविधियों में उन्हें शामिल करने की हो या उन्हें ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने की।
उन्होंने कहा, भारत की सोच है कि ऐसे आतंकी संगठनों की जल्द पहचान हो, उनके खिलाफ कार्रवाई हो, जो अपने नापाक इरादों के लिए बच्चों को इस्तेमाल कर रहे हैं।