भारत ने झेली कोरोना की वजह से तबाही, चीन को देना चाहिए मुआवजा : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस की वजह से तबाही झेली है। इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए चीन को जिम्मेदार बताया है और कहा कि चीन को 10 खरब डॉलर का हर्जाना देना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कोरोना वायरस संक्रमण के पीछे जिम्मेदार ठहराया और कहा कि चीन की वुहान लैब से ही सार्स-कोव 2 लीक हुआ है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देखिए भारत में क्या हो रहा है। आप सभी जानते हैं कि वो कहते थे, देखो भारत कितना अच्छा कर रहा है, लेकिन तथ्य यह है कि कोविड की वजह से भारत में तबाही मच गई है। भारत ही नहीं, हर देश तबाह हो गया है।

ट्रंप ने आगे कहा कि लेकिन आप देखते हैं, भले यह दुर्घटनावश हुआ, आप इन देशों को देखें। वे अब कभी पहले जैसे नहीं होंगे। हमारा देश भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लेकिन अन्य देश हमसे भी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि एक कारण जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, वह है ये पता लगाना कि ये कहां से आया और कैसे आया।

चीनी अधिकारियों की ओर से दिसंबर 2019 में सबसे पहले वुहान में कोरोना वायरस की जानकारी दी गई। ट्रंप का आरोप है कि मध्य चीन के वुहान शहर में स्थित वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना लीक हुआ है। इसके अलावा ट्रंप का कहना है कि चीन को दुनिया को ज्यादा मुआवजा देना चाहिए।

कोरोना वायरस महामारी के बाद अमेरिका और चीन के बीच राजनैतिक चिंता ज्यादा बढ़ गई। इसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की आंकड़ों को छिपाने के आरोप में बहुत आलोचना की थी। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 40 लाख के करीब पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *