भारत ने तोड़ा 34 साल पुराना जीत का रिकॉर्ड,चेन्नई में इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

चेन्नई : भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त दी। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को चार दिन में ही 317 रनों के विशाल अंतर से पटखनी दी। मेजबान टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शुरू की गलतियों में सुधार करते हुए टीम ने यहां हर क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड पर भारी पड़ी।

चेपॉक स्टेडियम में शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 34 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रनों के मामले में सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लीड्स के मैदान में जून 1986 में 279 रनों के अंतर से हराया था।

हालांकि रनों के लिहाज से भारत की यह टेस्ट में पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। भारत ने दिल्ली में साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 337 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *