लगातार तीन दिनों से फ़ीस माफ व आनलाइन क्लास का अनिश्चितकालिन विरोध

रायपुर : कोरोना महामारी के लाकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जुझ रहे प्रदेश के अभिभावकों ने छत्तीसगढ़ पैरेन्टस एसोशिएशन के नेतृत्व में स्कूलों की मनमानी फीस और ऑनलाइन क्लास के विरोध में छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने लगातार तीन दिनों से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की कर रहे हैं. एसोसिएशन के सदस्यों व प्रदेश के अभिभावकों ने अपने घरों में रहकर सांकेतिक लगातार तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सदस्यों ने बताया कि उन्हें हड़ताल की अनुमति नहीं मिली है. इस कारण घरों में ही रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश सचिव डॉ कीर्ति, ज़िला सचिव पनेश त्रिवेदी ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक देश, एक टैक्स, तो एक जैसे शिक्षा प्रणाली क्यों नहीं है, निजी स्कूलों को बेलगाम क्यों छोड़ा गया है, शिकायत नहीं करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

लगातार निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है, इसलिए तमाम शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हो रही है तो हम तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूखे पेट विरोध कर रहे हैं, जब तक फीस माफी, ऑनलाईन क्लास बंद और एक जैसे फीस का निर्धारण नहीं होगा तब तक प्रदेश के सभी जिलों में भूखे पेट घरों से विरोध जारी रहेगा.

फिलहाल धरना स्थल के लिए अनुमित मांगी गई है, जैसे अनुमति मिल जाएगी उसके बाद प्रदेश स्तरीय विरोध धरना स्थल में होगा. ज्ञापन सौंपने के लिए राज्यपाल, सीएम, और शिक्षा मंत्री से समय मांगा गया है, समय मिलते ही ज्ञापन सौंपा जाएगा.

दिनेश शर्मा
प्रदेश प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ पैरेन्टस एशोसियेशन
9425213130

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *