रायपुर। डॉक्टरस ऑन स्ट्रीट संस्था के द्वारा आज मरीज़ों और उनके परिजनों के लिये ‘नारायणसेवा भोजनकेंद्र’ का शुभारंभ किया गया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुलाब कमरो (राज्यमंत्री छग शासन और उपाध्यक्ष सरगुजा विकास विकास )और विशिष्ट अतिथि श्री डॉ यु डी मिंज ( संसदीय सचिव छग शासन) , दोस्त संस्था के संस्थापक डॉ सत्यजीत साहू उपस्थित रहे ।
डॉ सत्यजीत साहू ने बताया कि दोस्त संस्था के द्वारा पुरे छत्तीसगढ़ में समाज के वंचित और गरीब वर्ग के लिये कई सेवा कार्य किये जा रहे हैं. नारायणसेवा भोजनकेंद्र का यह उपक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है . इस भोजनकेंद्र में मरीज़ों और उनके परिजनों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्य अतिथि गुलाब कमरो ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिये संवेदनशील होकर कार्य करना ही बेहतर समाज का परिचायक है । गुडविल हास्पिटल के परिसर में यह भोजन केंद्र सेवा भावना से प्रेरित डाक्टरों और उनकी टीम के सम्मिलित प्रयासों का नतीजा है ।
विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव यु डी मिंज ने कहा कि सेवा भावना सबको सीखनी चाहिए क्योंकि यही मानवीय संवेदना का सही स्वरूप है । समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को निचले तबके के काम को अपना दायित्व समझकर करना चाहिए. डॉ सत्यजीत साहू की टीम इसी भावना से काम कर रही है।
नारायण सेवा का उपक्रम के विषय में दोस्त संस्था के सुनील शर्मा ने बताया कि संस्था के सदस्यों के द्वारा दिये गये सहयोग से इस नारायण सेवा भोजन केंद्र का संचालन किया जा रहा है । सभी सदस्यों अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार स्वप्रेरणा से सहयोग देते अभी तक एक हज़ार से ज़्यादा लोगों की नारायण सेवा की जा चुकी है। नारायण सेवा भोजन केंद्र के प्रमुख सहयोगी न्यु जर्सी के सुमित त्रिपाठी, डॉ संगीता कौशिक, चेतन साहु , विक्रांत तिवारी हैं ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत हास्पिटल परिसर के सहयोगी डॉ शुभम अवस्थी, दुशमंता बघेल, टी एस राजपूत ने किया । नारायण सेवा भोजन केंद्र में डाईटिशियन साक्षी सिंह के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के मरीज़ों के लिए आवश्यक पोषण युक्त भोजन तैयार किया जाता है। इस सेवा कार्य में दोस्त संस्था के डॉ गिरीश गौटिया, डॉ मनीष साहू, डॉ जितेंद्र चंद्राकर, डॉ मुकेश वर्मा, डॉ क़ुदसिया फ़ातिमा , डॉ बुशरा खातुन , सिस्टर अनुपमा इक्का, सिस्टर भुमी, सिस्टर रिंकी, सिस्टर रमा , सिस्टर ममता का सक्रिय सहयोग है ।