बाल किशन यादव, खरगोन : गत 26 जून को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया था। इसी तारतम्य में आज रविवार को भी टोटल लॉकडाउन रहेगा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि यह लॉकडाउन रविवार प्रातः 5 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। जबकि शनिवार रात्रि 9 बजे से रविवार प्रातः 5 बजे तक कर्फ्यू लागू होगा। इस तरह शनिवार रात्रि 9 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा सभी आमजन अपने घरों में ही रहेंगे। टोटल लॉकडाउन जिले की समस्त 8 नगर पालिका, नगर पंचायत तथा गोगावां ग्राम पंचायत में लागू होगा। अत्यावश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी व कर्मचारी को छोड़कर, अस्पताल व क्लिनिक परिसर में स्थित मेडिकल की दुकानें खुली रहेगी।
इंद्रटेकड़ी आम जनता के लिए रहेगा प्रतिबंध
बैठक में हुए निर्णय अनुसार आज रविवार को इंद्रटेकड़ी पर आयोजित होने वाले गुरू पूर्णिमा पर आमजनों के लिए प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ समिति द्वारा चिन्हित 500 व्यक्ति ही दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर समिति ही पास भी जारी करेगी। इसके लिए गांव-गांव के पदाधिकारी को ही कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा गत दिवस सिरवेल गांव की शांति समिति की बैठक में भी मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।