बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : पूर्व जिला उपाध्यक्ष वरिष्ट भाजपा नेता प्रितपाल सिंह लॉकडाउन के बीच अपने घर पर ही धरने पर बैठे शराब बिक्री, बेरोजगारी भत्ता और किसानो को बोनस देने की मांग पर खोला मोर्चा
केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने बीते 5 मई से प्रदेश भर के ज्यादातर दुकानों में शराब बिक्री का फैसला लिया था. हालांकि उन्होंने बफर जोन या हॉटस्पॉट चेत्र को छोड़कर बाकी जगहों की दुकानें खोल दी थी जिसे लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है भारतीय जनता पार्टी के साथ ही दूसरे सभी भक्तों की दर लगातार भूपेश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं वे शराब की बिक्री को सीधे कोरोना के फैलने जैसे आशंकाओं से जोड़ रहे हैं और मुखर होकर मांग कर रहे हैं
कि शराबबंदी की जाए इसके अलावा भाजपा की अन्य भी मांगे हैं जिसमें बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों को बोनस देने जैसी मांगें शामिल हैं इन तमाम मांगों को लेकर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या हुआ पर छत्तीसगढ़ भाजपा के निर्देश पर पाखंजुर क्षेत्र में भी भाजपाइयों ने करीब 2 घंटे तक अपने-अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया उन्होंने बताया कि वह सरकार जिस तरह से अपने राजस्व के लिए शराब की बिक्री कर रही है वह ना सिर्फ आम लोगों के लिए खतरा पैदा करने वाला है बल्कि इससे पूर्णा करने की भी आशंका बनी हुई है
पूर्व जिलाउपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह का कहना था कि सरकार को इस संकट काल में जहां किसानों की मदद करनी चाहिए थी बेरोजगारों को भत्ता दिया जाना चाहिए था सही तरीके से राशन का वितरण सुनिश्चित करना चाहिए था लेकिन सरकार अपने कोष को भरने के लिए शराब बिक्री कर रही है शराब दुकानों में नहीं सोशल स्टडी का पालन किया जा रहा है और ना ही शराब खरीदने वालों का कोई रिकॉर्ड रखा जा रहा है
और बिना दूसरे सुरक्षित पहुंच रहे हैं इससे संक्रमण फैलने की और भी ज्यादा खतरा बना हुआ है कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह (पाखंजुर नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमैन) व्यापारी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे इसके अलावा शहर के कई अन्य हिस्सों में भी भाजपा के निकाय जनप्रतिनिधियों ने सरकार के फैसलों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
इस मौके पर क्षेत्र के किसान विस्वाजीत देवनाथ,साहेब राय,विमल बैरागी एवं भाजपा युवा मोर्चा पखांजुर के शंकर सरकार,अमित मंडल,जितेश मुखर्जी,असित व्यापारी,देबू (बाके बिहारी), मिथुन गाईन,नीतीश मंडल,गणेश साहा,आशीष शील,राहुल शील,केशव डाकुआ,पोलटू कुंडू,गोविंद बिस्वास,तापस पाल,रोशन बढ़ाई,विजय कर,उत्पल राणा,किशोर मिस्त्री उपस्थित थे।