बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : सीएम के सात निश्चय योजना के तहत अति महत्वपूर्ण नल जल योजना बडेकापसी के लोगों के लिए अब तक कुछ विशेष लाभ नहीं पहुंचा सकी। भीषण गर्मी में भी इस योजना का लाभ लेने से लोग वंचित रह गए हैं। ऐसे में लोगों के सामने पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न है।
इस समस्या को दूर कराने के लिए वार्ड के सभी घरों में नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम किया जाना था। लेकिन इस योजना का हाल यह है कि पानी घर में पहुंचाने की बजाए गलियों में बह रहा था ऐसे में एक तरफ जहां पानी के लिए लोग परेशान हैं वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही से पानी बर्बाद हो रहा था।लेकिन अब तो पुरी तरह नल ही बंद हो गया है अपने-अपने वार्डों में 75 फीसद घरों में पानी पहुंचने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों में भी सुस्ती दिखाई दे रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
घरों में पाइप पहुंचा कर टोटी भी लगाने बात लेकिन जब पानी आने का समय आया तो पता चला कि किसी के घर में पानी के लिए पाईप ही नहीं बिछाया गया है।और अब खराब पडी है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।लोगों ने कहा कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है। लेकिन कार्यरत कर्मचारी ठीक नहीं होने के चलते इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।