विपुल कनैया, राजनांदगांव : राजनांदगांव नगर निगम सभागृह में आज सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। सामान्य सभा की बैठक में शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों के नामकरण,जाति प्रमाण पत्र,विभिन्न योजनाओं से निर्मित दुकानों की नीलामी सहित शहर विकास से जुड़े 19 विषयों को रखा गया और सामान्य सभा के दौरान इन विषयों पर चर्चा की गई।
राजनांदगांव नगर निगम के बलराम दास हाल सभागृह में आज सामान्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर विकास सहित 19 विषयों को रखा गया था और इस विषयों पर चर्चा की गई वही सामान्य सभा को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि जनहित के 19 विषयों को लेकर सामान्य सभा का आयोजन किया गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए 2 वर्षों में सामान्य सभा आयोजित नहीं हो पाई थी,महापौर ने कहा कि सामान्य सभा में ज्यादातर मामले नामकरण के और महत्वपूर्ण मामला जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर है। सामान्य सभा के आयोजित नहीं होने के चलते शहर के विकास कार्य भी रुके हुए हैं।
वही नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यादु ने कहा कि लगभग 2 वर्षों में सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर टेंडर जारी किए गए लेकिन वर्क आर्डर महापौर और निगम के अधिकारी अपने लोगों को देख कर दे रहे हैं,उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी पार्षदों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का महापौर जवाब नहीं दे पाई। नगर विकास सहित 19 विषयों पर नगर निगम के सामान्य सभा में चर्चा की गई।