सुधीर सुमन,मस्तूरी : मस्तूरी क्षेत्र में एक बार फिर अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है ग्राम कछार के नया तलाब में मनरेगा ते तहत रोजगार गारेंटी से गहरी करण का कार्य चल रहा था सरपंच और ठेकेदार अजय सिंह के द्वारा नया तलाब में काम बंद करा कर मशीन से काम कराया जा रहा है बड़ी मात्रा मे तालाब से मुरुम को निकाला जा रहा है बन रहे रोड एरमसाही से तेंदुआ रोड पर मुरुम को गिराया जा रहा है
जिसकी कुल लम्बाई 3 किलो मीटर है गांव के इस तलाब से 10 दिनों से चल रहा है काम कुल 450 ट्रिप हाइवा मुरुम ले गए है ठेकेदारो की हौसले इतने बुलंद इसी लिए है क्यो की खनिज विभाग और मस्तूरी sdm सहयोग से चलाया जा रहा खनिज विभाग और मस्तूरी sdm को जानकारी देने के बाद भी नही पहुच पा रहे है
गांव में रोजगार गारेंटी का काम बंद होने से आम लोगो के सामने रोजगार की एक बड़ी चुनौती सामने है ऊपर से लॉक डाउन और रोजगार नही मिलने से लोगो को बड़ी समस्या हो रही है ग्रामीणों की माने तो तलाब में मशीन चलने से काफी गहरा होगा है नहाने से डूबने की समस्या बनी रहे गी साथ ही तलाब में बने पचरी को भी तोड़ दिया गया है