सुधीर सुमन मस्तूरी : जनपद पंचायत को भ्रस्टाचार का गढ़ कहा जाता है मस्तूरी क्षेत्र में कई ऐसे पंचायत है जहाँ 2 साल बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास अब तक नही बन पाया है ठेकेदारो की मिलीभगत से बिना आवास बने ही हितग्राहियों की खाते से पूरा क़िस्त निकाल लिया गया है जनपद के अधिकारियो की मिलीभगत से ठेकेदारों की मनमानी चरम पर है अधिकारियों की संरक्षण से ठेकेदारों पर अब तक कार्यवाही नही हो पाया है यही कारण है कि आज भी आवास अधूरा है
ऐसे में हितग्राहियों के सामने बड़ी चुनौती है टूटा हुआ मकान ऊपर से ये बारिश लोगो को दिन काटने में काफी मस्कत करनी पड़ रही है अधिकारियो की कार्यवाही न करने की रवैये से हितग्रहियों में उम्मीद की किरण खत्म होता दिख रहा है
ग्राम बूढ़ीखार और जैतपुर में कुल 184 आवास आबंटित हुआ जिनमे से लगभग 15 आवास का अब तक बना नही है ऐसे में हितग्राहियों ने ठान लिया जब जनपद के अधिकारी नही सुन रहे है तो इन ठेकेदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई जाए और दोनों गांवों के 13 हितग्राही ने ठेकेदारो के नाम पर मल्हार चौकी में शिकायत दर्ज करा दिया मल्हार चौकी प्रभारी ने मामला को गंभीता से लेते हुए मौके में जाकर हितग्रहियों से पंचनामा तैयार किया साथ ही अग्रिम कार्यवाही की बात कही गई