रायपुर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कोरोना वायरस की जारी गाईडलाइन के तहत स्वयं और उनकी पुत्री सेल्फ क्वेरेंटाईन में रखकर कोरोना वायरस के मद्देनजर समझदारी का परिचय दिया है। गौरतलब है कि डॉ. डहरिया राज्यसभा सांसद के.टी.एस. तुलसी का सर्टिफिकेट छोड़ने दिल्ली गए थे। वहीं दिल्ली में उनकी पुत्री के विदेश से लौटने के बाद वे उसके साथ में रायपुर लौटे हैं। उनकी पुत्री का दिल्ली / रायपुर में थर्मल स्क्रिनिंग की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार के लक्षण परिलक्षित नहीं हुए है फिर भी सावधानी रखते हुए मंत्री डॉ. डहरिया अपनी पुत्री के साथ सेल्फ क्वेरेंटाईन पर चले गए हैं।
ज्ञात हो कि १. लंदन Aiport मे सम्पूर्ण जाँच के बाद हवाई यात्रा का permission दिया गया था
२.दिल्ली airport मे उतरने के बाद सम्पूर्ण जाँच की गयी जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई ।
३. चिकित्सकों/विशेषज्ञों की सलाह पर होम आइसोलेशन दी गयी है।
४. होम आइसोलेशन के लिए मेरे निवास के पृथक फ़लोर मे पृथक कमरे का इंतज़ाम किया गया है ।
५.होम आइसोलेशन कक्ष का निरीक्षण योग्य चिकित्सक के द्वारा करवाया गया है , उनके द्वारा OK मिलने के पश्चात ही बिटिया को वहाँ शिफ़्ट किया जा रहा है।
६.होम आइसोलेशेन के दौरान योग्य चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।
७. हमने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग से नही छिपायी है। सम्पूर्ण जानकारी देते हुए योग्य स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशन मे कार्य किया जा रहा है।
8. समय- समय पर सभी जानकारी कलेक्टर रायपुर व स्वास्थ्य अधिकारी को दी जा रही है तथा डीन एम्स पल्मोनरी विभाग से भी चर्चा कर निर्देश लिया गया है।
9 .मैंने भी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए परिवार के सांथ सेल्फ क्वेरेंटाइन में समय (14 दिन) आइसोलेशन में रहने का निर्णय लिया है।