सडकड़ा बांध पर करोड़ों के निमार्ण कार्य मे अवैध काम, हुई बड़ी कार्यवाही ?

शेख इमरान, गरियाबंद : फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सरकड़ा बांध से बिना अनुमति के खनिज मुरुम, पत्थर का उत्खनन कर नहर एवं टैंक रिमॉडलिंग के निर्माण कार्य मे उपयोग किया जा रहा था। सूचना मिलते ही सोमवार शाम खनिज अधिकारी मृदुल गुहा की टीम ने मौके पर पहुँच छापामारी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही की है। बता दे कि फिंगेश्वर सिंचाई विभाग के क्षेत्र में बहुतयात मात्रा में निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे मुरम मिट्टी का अवैध खनन लगातार किया जा रहा है, पर खनिज विभाग की कार्यवाही से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, बावजूद ठेकेदार अवैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम दे रहा है।

राजस्व को लाखों रुपये का लगा रहे है चूना।

बता दे कि यहां पिछले महीने भर से खनिज विभाग के बिना अनुमति बड़ी तादात में दबंगई से मुरम का खनन किया जा रहा है, और राजस्व को लाखों रुपये का चूना लगा रहे है । करोड़ो के निर्माण कार्य में बड़े ही धड़ल्ले से अवैध काम को अंजाम दिया जा रहा है। और अब तक सैकड़ो ट्रिप मुरम हाइवा से परिवहन किया जा चुका है।

सीसीरोड टूटने के कगार पर

मुरम परिवहन ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों के आने जाने के लिए बनाए गए सीसीरोड के ऊपर से किया जा रहा है, भारी भरकम वाहन चलाने से रोड टूटने के कगार पर है। जिससे पंचायत को एक बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

अवैध खनन कर बांध का बिगाड़ रहे है स्वरूप।

विदित हो कि जहां से मुरम निकाला जा रहा वह गांव का पुराना बांध है। जिसको सिंचाई विभाग द्वारा पुनः निर्माण व नहर लाइनिग के लिए ठेका दिया गया। और ठेकेदार मनमाने तरीके से जहां तहां मुरम और मिट्टी का खुदाई कर बांध का स्वरूप बिगाड़ रहा है। मामले की शिकायत मिलने पर खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे तो मुरम परिवहन में लगे हाइवा मौका से भाग खड़े हुए पर अवैध खनन करते एक चैन माउंटेन को जप्त कर सील किया गया।

खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही

खनिज अधिकारी मृदुल गुहा ने बताया कि ठेकेदार रमेश अग्रवाल नहर लाइनिंग सहित अन्य काम कर रहा है जो खनिज विभाग से बिना अनुमति लिए मुरम, मिट्टी आदि का उत्खनन व परिवहन कर रहा था मौके पर पहुँच कर चैन माउंटेन को शील कर छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्यकाही किया जा रहा है। आगे अवैध उत्खनन पर इसी तरह कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *