रायपुर: रायपुर पुलिस के लिए बेहद आने वाले 1 महीने महत्वपूर्ण है, चूंकि विधानसभा सत्र के साथ ही दुनियाभर के मशहूर क्रिकेटर अब राजधानी रायपुर आने वाले है, इसी कड़ी में आईजी आनंद छाबड़ा व एसएसपी अजय यादव ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर पुलिसिंग सुधारने कड़े निर्देश दिए है।
आईजी आनंद छाबड़ा ने बैठक में सभी थाना प्रभारियों को बता दिया है कि अगर उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो उन्हें सीधा लाइन अटैच कर दिया जाएगा और लाइन पर पदस्थ टीआई को थानेदारी करने का मौका दिया जाएगा। IG छाबड़ा ने थाना प्रभारियों को थाने में बैठने हिदायत दी है व थाना क्षेत्रों में किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो इसका ध्यान रखने निर्देशित किया है।
IG छाबड़ा ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट के इस आयोजन में देश सहित दुनियाभर की निगाहें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहेगी, इसलिए ऐसा कुछ भी ना हो जिससे रायपुर पुलिस की छवि धूमिल हो जाए।