इंदौर को बचाना है तो सीएम इंदौर को हेडक्वाटर बनायें -जीतू पटवारी

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपना हेडक्वाटर कोरोना के खात्मे तक इंदौर शिफ्ट करने की मांग की है।पटवारी ने बताया कि हालात इतने नाजुक हैं कि शव ले जाने के लिये भी वाहन नहीं हैं जनता द्वारा स्कूटर पर ले जाने जैसी घटनायें घट रहीं हैं।
जीतू पटवारी ने कहा कि टेस्टिंग किट की अनुप्लब्धता,सुरक्षा किटों की कमी घातक सिद्ध हो रही है।देश में प्रति 10 लाख लोगों पर मात्र 149जांच किट होने का अर्थ है कि जनता को ताली थाली,दिया और काढ़े के भरोसे छोड़ दिया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रधानमंत्री सप्तपदी की चर्चा कर रहे हैं बेहतर हो जनता की रक्षा के लिये निम्न सप्तपदी का मध्यप्रदेश में निर्वाह कर सुरक्षा प्रदान करें।
आशा है.#सप्त्पदी पर ठोस घोषणा होगी
1 . टेस्टिंग मे विस्तार-समुचित PPE
2. दिहाड़ी और अप्रवासी मजदूरों को पैसे
3. प्रत्येक को राशन
4. रोजगार गारंटी-छंटनी पर रोक
5. रबी की कटनी-खरीद
6. कर्ज किस्त मे छूट
7. राज्यों को GST भुगतान
उन्होने सरकार को आगाह किया है वर्ना संघर्ष बड़ा कठिन होगा।
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अस्थिर चित्त हो गये हैं।पहले तो टास्क फोर्स बनाई जिसमें भाजपाईयों को भर लिया जब जगहंसाई हुई तो एडवाईजरी कमेटी बना दी ।रोज ऐसे प्रयोगों से प्रशासन गिनीपिग बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *