अगर आप बेकार पड़े पुराने मोबाइल को एक्सचेंज या बेच रहे है तो पहले करें ये काम…वरना हो सकते है ठगी का शिकार

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुराने मोबाइल फोन के बदले कुछ घरेलू चीजें लोगों को देने वाला एक गिरोह सक्रिय हुआ है। पुराने मोबाइल फोन में लोगों के बैंक अकाउंट और अन्य कई प्रकार का निजी डाटा रहता है। ऐसे में कोई भी शातिर फोन के मालिक को आसानी से ठगी का शिकार बना सकता है। इसके चलते अगर किसी व्यक्ति को अपना पुराना मोबाइल बेचना है तो उसे पूरी तरह से फार्मेट करें, जिससे आसानी से बचा जा सके।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के साथ लगते गांवों में कुछ लोग पुराने मोबाइल फोन के बदले घरेलू सामान लोगों को उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं। कई लोग बेकार पड़े पुराने फोन के बदले मिलने वाले कुछ सामान के लालच में आकर उन्हें पुराना फोन दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस तरह की ठगी का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कांगड़ा पुलिस ने ठगी की संभावनाओं को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि छोटे से सामान के लालच में न आएं। जब किसी व्यक्ति को फोन बेचें तो उसे पूरी तरह फार्मेट कर दें, जिससे किसी भी प्रकार का डाटा मोबाइल में न रहे।

बिना फार्मेट किए मोबाइल में संबंधित व्यक्ति से संबंधित पूरी जानकारी रहती है। मोबाइल में ई-मेल से लेकर बैंकों से संबंधित अन्य मेसेज भी रहते हैं। ऐसे में कोई भी शातिर लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बना सकता है। इसलिए अपने पुराने मोबाइल को अगर किसी व्यक्ति को देना है तो उसे फार्मेट कर लें। ऐसा करने से उसमें मौजूद सारा डाटा समाप्त हो जाएगा व ठगी से भी बचा जा सकता है। – विमुक्त रंजन, एसपी कांगड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *