अगर अपना लेंगे ये 10 सुरक्षा टिप्स तो नहीं होगा कभी… एटीएम कार्ड से फ्रॉड

नई दिल्ली : देश में आए दिन एटीएम कार्ड से फ्रॉड होने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। हर रोज ग्राहक धोखाधड़ी के शिकार हो रहें हैं।अगर आप धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो एसबीआई द्वारा जारी इन 10 सुरक्षा मंत्रों को जान लें जो कि आपके लिए बहुत ही उपयोगी है।

सुरक्षा टिप्स-

1- एटीएम या पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को कवर करने के लिए अपने हाथ का उपयोग करें

2- कभी भी अपना पिन / कार्ड डिटेल्स किसी से भी साझा न करें

3- अपने कार्ड पर पिन कभी न लिखें

4- अपने कार्ड के डिटेल्स या पिन के लिए e-Mail, SMS या कॉल का जवाब न दें

5- अपने जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर से अपने पिन के रूप में नंबर का उपयोग न करें

6- अपने ट्रांजेक्शन की रिसीद को किसी भी स्थिति में ना फेंके

7- अपना ट्रांजेक्शन शुरू करने से पहले जासूसी कैमरों की तलाश करें

8- कीपैड हेरफेर से सावधान रहें, एटीएम या पीओएस मशीन का इस्तेमाल करते समय हीट मैपिंग करें

9- अपने कंधे के पीछे अपना पिन चुराने वाले किसी व्यक्ति से खुद को सुरक्षित रखें

10- लेन-देन अलर्ट के लिए साइन अप करना सुनिश्चित करें

एसबीआई ने ट्वीट कर की थी लोगों को सावधान रहने की अपील… 
एसबीआई ने कुछ दिन पहले ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की थी। बैंक ने बताया था कि आजकल बैंक के ग्राहक जानकारी के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार गूगल पर भी सर्च करने पर ग्राहकों को सही जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में ग्राहकों को बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बेवसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

ये है बैंक की आधिकारिक वेबसाइट…
गूगल पर सर्च करने पर ग्राहक कई बार फर्जी वेबसाइट पर चले जाते हैं। इसलिए बैंक ने कहा है कि एसबीआई बैंक संबंधी किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए पर https://www.onlinesbi.com/ ही जाएं।

इस नंबर पर करें कॉल…
यदि एसबीआई के ग्राहकों को बैंक से फोन के जरिए संपर्क करना है, तो वे 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर संपर्क कर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं। ध्यान रहे कि अपने खाते से संबंधित जानकारी जैसे खाता संख्या, आइएनबी एवं एटीएम कार्ड अंजान व्यक्तियों से कदापि साझा न करें। इनका अवैध प्रयोग किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *