शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )
छत्तीसगढ़ के 90 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हो चुका है। 3 दिसंबर को मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कॉंग्रेस की पुन:वापसी होती है या भाजपा की सरकार बनती है?वैसे छ्ग में पीएम मोदी विरुद्ध सीएम भूपेश बघेल के चेहरे को सामने रखकर चुनाव प्रचार किया गया। भाजपा ने तो अपने सभी बड़े नेताओं को झोंक दिया था।वैसे तो लगभग सभी सर्वे कॉंग्रेस की वापसी की बात कर चुके हैं तो हाल ही में भाजपा के सबसे बड़े नेता और पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा की सरकार बनने की बात की यहीं नहीं सीएम भूपेश बघेल की विस चुनाव में पराजय की भी घोषणा कर दी हैअब इसका आधार क्या है वह तो वही जानें …? पर कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के विस चुनाव में भाजपा की सरकार बनने की उनकी घोषणा का क्या हाल हुआ सभी ने देखा है…? दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी,इधर भूपेश बघेल ने कॉंग्रेस की सरकार पुन:बनने का दावा किया है।देखना है कि छ्ग की जनता किस पार्टी को सरकार बनाने का मौका देती है। वैसे चुनावों में छोटे नेता जरूर अपनी पार्टी की सरकार बनने की बात करते हैं पर पीएम घोषणा कर दें यह तो पहली बार हो रहा है…! खैर 3 दिसंबर को मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि सीएम भूपेश सही थे या पीएम मोदी….?
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा
ईवीएम में बंद….
छ्ग में सीएम भूपेश बघेल पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह,विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पूर्व विस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे,धरमलाल कौशिक विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम पूर्व विस उपाध्यक्ष नारायण चंदेल,धर्मजीत सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज,भाजपा अध्यक्ष अरुण साव केंद्रीय राज्यमंत्री तथा सांसद रेणुका सिंह,पूर्व राज्यमंत्री विष्णुदेव साय सांसद विजय बघेल,गोमती साय,अरुण साव,वयोवृद्ध नेता ननकी राम कंवर,राम पुकार सिंह,पुन्नूलालमोहिले सतनामी समाज के गुरु रूद्र कुमार,लगातार 7 बार विधायक बनने वाले बृज मोहन अग्रवाल,एक मात्र मुस्लिम मंत्री मो अकबर पूर्व आईएएस ओपी चौधरी नीलकंठ टेकाम,पूर्व राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा,राम विचार नेताम सहित 2 दर्जन से अधिक मंत्री,पूर्व मंत्री,सबसे वरिष्ठ महिला विधायक डॉ रेणु जोगी आदि की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है,3 दिसंबर को ही पता चलेगा कि किसको मतदाताओं का साथ मिला….?
नक्सली वारदातों में अभी
तक 3021 की मौत….
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे चरण में गरियाबंद जिले के विन्द्रा नवागढ़ में मतदान कराकर लौट रहे दल पर नक्सली हमले से आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गये हैं।7 नवबंर को पहले चरण में बस्तर संभाग सहित राजनांदगांव,कवर्धा की सभी 20 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया था।छग में ये सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र थे।हर बार नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार करते रहे हैँ,हिंसा भी फैलाते हैं लिहाजा इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना बड़ी चुनौती हमेशा रही है।पिछले 23 सालों में 120 नेताओं की हत्या नक्सली कर चुके हैँ।बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक पिछले 23 सालों में 17सौ आम नागरिकों की हत्या,12सौ जवानोंकी हत्या नक्सलियों ने की है।वहीं करीब120 नेताओं की हत्या इस तरह कुल 3020 गरियाबंद की घटना के बाद एक और मौत जुड़ने से 3021 लोगों की नक्सलियों ने हत्या की है।इन वारदातों में झीरम कांड भी शामिल है।मरने वाले नेताओं में भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भी शामिल हैं। बीते कुछ सालों में घटनाओं में कमी देखने को मिली है।खासकर चुनाव के दौरान इनके निशाने पर जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ सुरक्षाबल के जवान और निर्दोष ग्रामीण होते हैं। टारगेट किलिंग के तहत नक्सली इस दौरान हत्या को अंजाम देते हैं।यहां यह बताना जरुरी है कि झीरम घाटी वारदात में कांग्रेस के बड़े नेता वीसी शुक्ला,महेंद्र कर्मा,नंद कुमार पटेल,उदय मुदलियार सहित कईयों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।
योजना आयोग की जगह
‘नीति आयोग’: 500करोड़ का भुगतान ?
सत्ता में अपने पहले दिन नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए सुधारों में से एक “योजना आयोग” को भंग करना था,जो भारत की विकास योजना को नियंत्रित कर रहा था। इसके बजाय, जनवरी 2015 में, ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ‘इंडिया-नीति आयोग’ नामक एक प्रणाली शुरू की गई थी।स्वाभाविक रूप से हम नवगठित नीति आयोग से देश की विकास योजनाएं बनाने की अपेक्षा कर रहे थे।मोदी ने कई मंत्रालयों ने परियोजनाओं की योजना बनाने का काम निजी परामर्श कंपनियों को सौंपा है।रेलवे,ऊर्जा,मेक इन इंडिया आदि के लिये योजना बनाने मोदी सरकार ने 5 विदेशी निजी परामर्श कम्पनियाँ पीडब्लूसी,ईवाय
केपीऍमजी,डीलाइट,ऍमसीकिंसे पर निर्भर है।नीति आयोग द्वारा दिए गये आरटीआई के जवाब के अनुसार पिछले 5 वर्षों में उपरोक्त परामर्श फर्मों को फीस के रूप में 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया…..?
और अब बस….
0गृह मंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी, विष्णुदेव साय को जिताने पर बड़ा आदमी बनाने का वादा जनता से किया है?
0जोगी कांग्रेस इस चुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है?
0एक ही पार्टी से सास और बहु चुनाव समर में उतरे हैं।