इन 18 वर्षों में शिवराज सरकार में यदि किसी का विकास हुआ है तो वो सिर्फ़ घोषणाओं का – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

शिवराज जी से कहना चाहता हूं उन्होंने प्रदेश की जनता को पिछले 18 वर्षों से झूठ बोलकर, झूठी घोषणाए कर जो धोखा दिया है ,उसके लिए उन्हें प्रदेश की जनता से माफी माँगना चाहिये।


भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रैगाँव विधानसभा के शिवराजपुर और भरजुना में जनसभाओ को संबोधित किया।
उनके संबोधन के प्रमुख बिंदु –
-मै शिवराज जी से कहना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 18 वर्षों के दोरान विकास के नाम पर ,झूठ बोलकर ,झूठी घोषणाए कर प्रदेश की जनता को जो धोखा दिया है ,उसके लिए उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए।
-शिवराज सरकार के 18 वर्षों में यदि किसी का विकास हुआ है तो सिर्फ़ घोषणाओं का।
-कांग्रेस और भाजपा की सभाओ में यही अंतर है कि हमारी सभाओं में लोग लाए नहीं जाते , लोग ख़ुद दिल से चलकर आते है और भाजपा की सभाओं में सरकारी अधिकारियों को टारगेट देकर लोग बुलाये जाते है।
-मै भी मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा लेकिन मैंने कभी इस सिस्टम को नहीं अपनाया।मै तो शुरु से ही यही चाहता हूं जो लोग आए ,वह दिल से आएं।मैंने कभी सरकारी भीड़ के सिस्टम को नही अपनाया।
-रैगांव ने पिछले 35 वर्षों से भाजपा का साथ दिया है।मैं तो शिवराज सिंह से कहना चाहता हूं कि आप तो उन 35 वर्षों का हिसाब दे दीजिए कि रैगाँव में भाजपा ने क्या विकास किया ?
-आप अपने 18 वर्ष का भी हिसाब दे दीजिये कि आपने क्या किया , यह प्रदेश की जनता की पुकार है।
-भाजपा सिर्फ़ झूठ बोलने व गुमराह करने की राजनीति करती है।वह यह नही बताएंगे कि रैगाँव में पानी का संकट क्यों है ,बरगी का पानी क्यों नहीं मिल रहा है ,यहाँ कॉलेज क्यों नहीं है ,बच्चों को पढ़ने के लिए दूर क्यों जाना पड़ता है ,इस पर तो वो बात नहीं करेंगे।
-अभी भी झूठ बोल रहे है कि डेढ़-दो साल और दे दो ,हम सब कर देंगे ,सब कुछ आ जाएगा।
-आज यह हमसे 15 माह का हिसाब मांगते हैं और खुद अपने 18 वर्ष का हिसाब नहीं देते है।हम तो अपने 15 माह का हिसाब देने को तैयार है , ले आईये आप अपने 18 वर्ष का हिसाब ,जनता के सामने रख दीजिए।
-भाजपा ने हमे कैसा प्रदेश सौंपा था जो किसानो की आत्महत्या ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,महिलाओं पर अत्याचार में देश में नंबर वन।
-आज हमारा किसान न्याय के लिए भटक रहा है ,उसे उसकी फसल का सही दाम चाहिए।
-हमारी सरकार ने सतना जिले मे 47 हज़ार किसानों का पहले चरण में कर्ज माफ किया l इसके गवाह तो खुद किसान है और ख़ुद शिवराज सरकार ने विधानसभा में इस सच्चाई को स्वीकारा है कि हमने पहले चरण में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है।
-भले आज यह सभाओं में झूठ बोलते रहे लेकिन सच्चाई रिकोर्ड में है।हमने डिफॉल्टर ही नहीं चालू खाते वाले किसानों का भी कर्ज माफ किया।
-हमने अपने नीति और नीयत का परिचय दिया।
-आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों की है।यही नौजवान देश का , प्रदेश का भविष्य लिखेंगे , नवनिर्माण करेंगे और यदि यही नौजवान रोजगार को लेकर भटकते रहे तो प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा ,कैसे प्रदेश का नवनिर्माण होगा।
-रोजगार के मौके जब आते है, जब विश्वास का माहौल होता है। मेने इसी पहचान को बनाने का काम किया।मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की पहचान माफिया ,मिलावट और भ्रष्टाचार से हो।
-मेरी शुरू से कोशिश रही कि प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योग आए ,बड़ी-बड़ी परियोजनाए आये , जिससे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।
-मैं कोई आश्वासन नहीं देता ,मैं कोई घोषणा नहीं करता।हमने तो 15 माह में करकर दिखाया है।
-हमने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली प्रदान की , किसानों को आधी दर पर बिजली दी ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई ,हमने किसानों का कर्ज माफ किया ,हमने एक हजार गोशालाओ का काम शुरु करवाया ,हमने पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ाया।
-शिवराज सरकार में किसान बिना दाम का ,नौजवान बिना काम का , सब पूछते कि फिर शिवराज जी आप किस काम के।
-इन उपचुनावो से किसी की सरकार बनने या बिगडने वाली नही है लेकिन यह चुनाव देश व प्रदेश में एक संदेश के रूप में होंगे।
-प्रदेश की जनता इन चुनावो के माध्यम से संदेश देगी कि सीधे हैं ,सरल है ,भोले भाले हैं ,गरीब है ,पर हमें भाजपा मूर्ख नहीं बना सकती है।
-शिवराज सरकार को आज भटकता हुआ नौजवान नहीं दिखता ,पुकारता हुआ किसान नहीं दिखता।इनकी आँख नही चलती है ,कान नही चलते हैं ,इनका तो बस मुंह चलता है।
-मोदी जी कहते थे दो करोड़ रोजगार दूंगा ,किसानों की आय दोगुनी करूंगा ,15 लाख सब के खाते में आएंगे।आज यह लोग किसान-नौजवान की बात नहीं करते ,बात करते हे तो बस राष्ट्रवाद की।
-आज कांग्रेस को ये लोग राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने चले हैं ,जिनकी पार्टी में एक भी ऐसा नेता नहीं जिसने आजादी की लडाई में अपना योगदान दिया हो।
-आज महंगाई कितनी बढ़ चुकी है।पेट्रोल -डीजल -रसोई गैस के दाम आसमान को छू रहे ,आज हर व्यक्ति मंगाई से परेशान है लेकिन आज शिवराज जी और भाजपा महंगाई पर बात नहीं करते।
-पूरे प्रदेश में ढाई लाख के करीब लोगों की कोरोना से मौत हुई ,यह प्रदेश के मुक्तिधामो व कब्रस्तानो का आकड़ा है ,सरकारी आँकड़ा तो काफी कम है।अकेले सतना जिले में 5200 के करीब लोगों की मौत हुई।
-मेरी सरकार के समय शिवराज जी कोरोना को डरोंना बताकर मेरा मजाक उड़ाते थे।भाजपा सरकार में कोरोना में किस प्रकार से लोग ऑक्सीजन के लिए ,इलाज के लिए ,बेड के लिए ,रेमड़ेसिविर इंजेक्शन के लिए भटके।
-मोदी जी ने तो 20 लाख करोड के पैकेज की घोषणा की थी ,आज तक किसी को भी एक रुपया मिला क्या ?
-कोरोना कॉल में मेने अपने प्रदेशवासियों के लिए जो बन सकता था ,किया।
ऑक्सीजन की व्यवस्था से लेकर टैंकर की व्यवस्था हो या रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था , सब प्रयास किये।
-भाजपा का तो एक ही नारा है , झूठ बोलो , ज़ोर से बोलो ,बार बार बोलो और हमेशा बोलते रहो।
-मैंने अपनी 15 माह की सरकार में क्या कोई पाप ,गुनाह ,गलती की ?
हाँ मैंने एक गलती जरूर की कि अपनी सरकार नहीं बचाई लेकिन मैं चाहता तो अपनी सरकार बचा सकता था लेकिन मैं प्रदेश की राजनीति को कलंकित नहीं करना चाहता था।
-27 तारीख के बाद यह झंडे ,पोस्टर,बैनर मंच नही रहेगा , रहेगा तो सिर्फ हमारा किसान ,नौजवान और यह जनता।आपको 30 तारीख को जो बटन दबाना है वह मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन होगा।
-आप कमलनाथ का ,कांग्रेस का साथ भले मत देना लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर देना।

आज की सभा में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कल्पना वर्मा ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह , एनपी प्रजापति ,लखन घनघोरिया , राजमणि पटेल ,सिद्धार्थ कुशवाहा ,निलांशु चतुर्वेदी,सिद्धार्थ तिवारी ,कविता पांडे ,संजय शर्मा ,राजाराम त्रिपाठी ,राजेंद्र सिंह उषा चौधरी ,विजयराघवेंद्र सिंह , मंजुल त्रिपाठी सहित कई नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *