पति-पत्नी लोस सदस्य बने,डॉ महंत पहले और ज्योत्सना अभी…..

{किश्त 158}

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री,5 बार विधायक, 3 बार सांसद रहे डॉ चरणदास महंत छग के बड़े नेता हैं। विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैँ तो अभी नेता प्रतिपक्ष हैं,उनकीपत्नी ज्योत्सना महंत भीलगातार दूसरी बार लोस सांसद चुनी गई हैं।छग विधानसभा के पूर्व स्पीकर,अभी नेता प्रति पक्ष डॉ चरणदास 1980 में पहली बार मप्र विधानसभा के लिए चुने गए थे।इसके बाद 1985, 1993,2018 और 2023 में भी विधायक बने। तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए,1998,1999 और 2009 के लोस चुनाव में वह बारहवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए।जांजगीर -चांपा जिले के सारागांव में 13 दिसंबर 1954 को बिसाहूदास महंत परिवार में जन्मे डॉ चरण दास महंत एमएस सी, एमए, एलएल बी,पीएच डी की डिग्री ली है।उनका विवाह 23 नवंबर 1980 को ज्योत्सना महंत से हुआ,डॉ चरणदास की चार संतानें (तीन पुत्री,एक पुत्र) हैं, कृषि, सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। डॉ महंत की रुचि लेखन,अध्ययन भ्रमण,संगीत,कृषि, पेंटिंग, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रचार- प्रसार करने में है।डॉ चरण दास महंत मप्र विधानसभा ने ‘उत्कृष्ट मंत्री’ के पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। 1985 में भारत कृषक समाज ने ‘स्वर्ण पदक’ से नवाजा।1980 में डॉ महंत फेलो ऑफ जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया रहे,महंत, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, इटली, जापान, मलेशिया, नेपाल, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम, नीदर लैंड, लग्जमबर्ग,श्री लंका, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड,अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा की यात्रा कर चुके हैं।चार दशक से अधिक का सार्व जनिक एवं राजनीतिक जीवन हो चुका है,1988 -89 में उन्हें मप्र में कृषि मंत्री बनाया गया था,1993 से 1995 तक वाणिज्यकर विभाग में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे,1995 से 19 98 तक कैबिनेट मंत्री रहे। गृह, जनसंपर्क की जिम्मे दारी दी गई थी।वर्ष 2004, 2005 और 2006, 2008 में भी छग कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे,डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में केंद्र में यूपीए की सरकार बनी तब 2011 में डॉ चरण दास को कृषि,खाद्य प्रसंस्क रण,उद्योग का राज्यमंत्री बनाया गया था, 3जून 20 13 को छग कांग्रेस कमेटी का फिर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।27 जुलाई 20 13 को छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया।2018 में ज़ब छग में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी, 4 जनवरी 2019 को छग विधानसभा के स्पीकर बने और 2023 का विस चुनाव जीतकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं।

ज्योत्सना महंत, 2 बार
की लोस सदस्य…

छ्ग विस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की डॉ महंत पत्नी ज्योत्सना महंत ने हाल ही में कोरबा लोस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भाजपा की एक बड़ी नेत्री सरोज पांडे को पराजित कर लगातार दूसरी बार सांसद बनीं हैं।इनका जन्म 18 नवंबर 1953 को हुआ था। उनके पिता का नाम रामरूप सिंह और माता का नाम लीलावती सिंह है।19 71 में माध्यमिक शिक्षाबोर्ड से एचएससी किया है। बाद में भोपाल विश्वविद्यालय से 1974 में बीएससी,वहीं से 1976 में एमएससी प्राणी शास्त्र में किया। ज्योत्सना- चरण दास महंत का विवाह 23 नवंबर 1980 को हुआ वर्तमान में वह कोरबा लोक सभा की सांसद है।वहीं पिछले लोस चुनाव में भी यहीं से सांसद चुनी गईं थीँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *