कैसे कोरोना को हराने के लिए दूरदृष्टि और लगन रंग लाई , पूरी सोसायटी बनी उदाहरण … पढ़ें पूरी खबर  

रायपुर। जहां इस वक्त छत्तीसगढ़ में कोई शहर कोई गांव कोई कस्बा कोई सोसाइटी करोना से अछूती नहीं है! वही रायपुर शहर में एक ऐसी रेसी डेंसी भी है जहां इस वक्त जीरो करोना है! वो है पॉम रेसिडेंसी।          वहां के अध्यक्ष एच एस अरोरा की दूरदृष्टि है कि आज पॉम रेसिडेंसी पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस बारे में अरोरा ने बताया कि करोना विराट रूप ले सकता है इसका आभास हमें मार्च के अंतिम सप्ताह में ही हो गया था। सर्वप्रथम हमने प्रतिवर्ष होली के होने वाले कार्यक्रम को रद्द किया। और 25 मार्च को एक गाइडलाइन बनाई।  गाइड लाइन में हमने नियम और शर्तों को सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि परिसर में कोई भी सदस्य बिना मास्क लगाए नहीं उतर सकता बिना मास्क के पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रूप से करना होगा¡ योगा क्लास जो एक स्थान पर कई सदस्यों के साथ होता थी उसे कई हिस्सों में बांटा गया¡ एक योगा क्लास में केवल 5 सदस्य ही उपस्थित रह सकते हैं आप उस का कड़ाई से कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा¡ फ्लैटो मैं फर्नीचर राजमिस्त्री व अन्य कारीगरों के प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगाया गया! साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बगैर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएं पॉम मे प्रवेश नहीं कर सकता! केवल जीवन रक्षक और अनिवार्य आवश्यकताओं के लिए बाहरी व्यक्ति प्रवेश दिया जा सकता है। अध्यक्ष  ने बताया कि पूर्व में जिस परिवार में कोविड हुआ था उन्हें घर बैठे बैठे सब्जी फल किराना दूध दवाइयां सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई थी यहां तक कि उनके घर का कचरा हमारे द्वारा दी गई डस्टबिन मैं डाला जाता था और उस डस्टबिन को हमारे द्वारा ही फेंकवाया जाता था! उन्हें निवेदन और निर्देशित किया गया था कि जब तक आप की रिपोर्ट नेगेटिव ना आ जाए आपके परिवार से कोई भी सदस्य नीचे नहीं उतरेगा! श्री अरोरा  ने बताया कि लॉकडाउन खुलेने के बाद भी हम उतने ही सतर्क रहेंगे जितने आज है।  ये उनकी
दूर दृष्टि पक्का इरादा था जो ये सब हो सका । उन्होंने  इस बात का भी उल्लेख किया कि मेरी कमेटी के सभी सदस्य और यहां रहने वाले सभी सदस्य पूरी जिम्मेदारी पर गंभीरता के साथ महामारी से लड़ रहे हैं डर नहीं रहे हैं! और आप के माध्यम से मै पॉम के सभी सदस्यों को धन्यवाद कहना चाहूंगा उन्होंने अपना भरपूर योगदान दिया इस वजह से यह सब संभव हुआ! आज करोना पॉम मे नहीं है तो उसके असली हकदार यहां के रहने वाले सभी सदस्य है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *